अगर आप iPhone, iPad, Mac यूजर हैं तो अलर्ट हो जाइए. आपके लिए सरकारी वेबसाइट Cert-In ने अलर्ट जारी किया है. दरअसल साइबर स्कैमर्स (Cyber Scammers) आजकल लोगों को शिकार बनाने के लिए कई तरकीबों का इस्तेमाल कर रहे हैं. स्कैमर्स लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं. लोगों के डिवाइसेस को हैक करने की कोशिश कर रहे हैं. इसी कड़ी में केंद्र सरकार हर बार की तरह इस बार भी वॉरिंग जारी कर रही है. आइए जानते है केंद्र सरकार का क्या कहना है. 

स्कैमर्स बना रहे हैं यूजर्स को शिकार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्र सरकार का कहना है कि डिजिटल दुनिया में सिक्योरिटी एडवाइजरी देने वाली एजेंसी इंडियन कंप्यूर रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने शुक्रवार को एक एडवाइजरी जारी की है. ये एडवायजरी iPhone, iPad और Apple के बाकी के प्रोडक्ट्स के लिए है. इन प्रोडक्ट्स में मल्टीपल वल्नरेबिलिटी पाई गई है, यानी कि कोई कमजोरी, जो यूजर्स पर बड़ा खतरा डाल सकती है. इन खामियों की वजह से साइबर स्कैमर्स आपको शिकार बना सकते हैं.

सबसे ज्यादा कौन-से सॉफ्टवेयर पर मंडरा रहा है खतरा?

Apple Software Versions Prior To
iOS 17.6
iPadOS 17.6
iOS 16.7.9
iPadOS 16.7.9
macOS Sonoma 14.6
macOS Ventura 13.6.8
macOS Monterey 12.7.6
watchOS 10.6
tvOS 17.6
visionOS 1.3
Safari 17.6

सेफ्टी के लिए यूजर्स को इन बातों का रखना होगा ख्याल

अगर ग्राहक जाल में फंसना नहीं चाहते हैं तो वो बचाव के लिए अपने डिवाइस के पुराने वर्जन को लेटेस्ट वर्जन के साथ अपडेट कर लें. कई यूजर्स पुराने वर्जन पर ही कई समय तक काम करते हैं,  डिवाइस को अपडेट नहीं करते हैं और सिक्योरिटी  अपडेट नहीं करते हैं. इससे खतरा ज्यादा रहता है, और साइबर आपको ठगना शुरू कर देते हैं. ऐसे में सलाह दी जाती है कि हमेशा अपनी डिवाइस को अप-टू-डेट रखें.