Cert-In Alert! गूगल और मोजिला यूजर्स हो जाएं सावधान, हैंकर्स की आपके अकाउंट पर है पैनी नजर
Cert-In Alert! CERT-In ने सभी इंडियन यूजर्स के लिए एक अलर्ट जारी किया है. उन्होंने बताया कि अगर आप गूगल क्रोम या मोजिला का इस्तेमाल करते हैं, तो सावधान हो जाना चाहिए.
Cert-In Alert! अगर आप गूगल क्रोम (Google Chrome) और मोजिला (Mozilla) का इस्तेमाल करते हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है. अब तक कई सारे यूजर्स ऐसे हैं, जो हैकिंग का शिकार हो चुके हैं. दरअसल सर्च ब्राउजर की वजह से साइबर फ्रॉड आपके पर्सनल डेटा को हैक करने की कोशिश करते हैं. इस बीच भारत सरकार की कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम यानी CERT-In ने सभी इंडियन यूजर्स के लिए एक अलर्ट जारी किया है. उन्होंने बताया कि अगर आप गूगल क्रोम या मोजिला का इस्तेमाल करते हैं, तो सावधान हो जाना चाहिए.
आज के जमाने में इंटरनेट के बिना शायद जीना भी संभव नहीं है. ऐसे में ज्यादार स्मार्टफोन यूजर्स किसी भी कंटेंट को सर्च करने के लिए Google Chrome या मोजिला वेब ब्राउजर का इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि ये दोनों प्लेटफॉर्म सबसे ज्यादा सेफ माने जाते हैं लेकिन कभी-कभी इनकी भी हाई डिमांड की वजह से हैकर्स इन्हीं ब्राउजर्स के जरिए यूजर्स पर अटैक करते हैं और उनके पर्सनल डेटा का एक्सेस लेने की कोशिश करते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
क्रोम और मोजिला यूजर्स के लिए वॉर्निंग
CERT-In ने एक वॉर्निंग जारी की है कि क्रोम और मोजिला के कुछ प्रॉडक्ट्स में काफी सीरियस बग्स पाए गए हैं. इन बग्स की वजह से हैकर्स किसी भी आम यूजर्स का पर्सनल डेटा एक्सेस कर सकते हैं. CERT-In ने इन बग्स को हाई-रिस्क पर मार्क किया है. इसमें क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम वर्जन 96.0.4664.209 से पहले के वर्जन शामिल हैं.
इसके अलावा CERT-In ने जानकारी दी है कि मोजिला के Mozilla Firefox iOS 101 वर्जन से पहले, Mozilla Firefox ESR वर्जन 91.10 से पहले, Mozilla Firefox Thunderbird वर्जन 91.10 से पहले समेत मोजिला के कई वर्जन में खामियां पाई गई है.
गूगल ने यूजर्स को दी सलाह
इन सभी सिक्योरिटी बग्स (security bugs) के बारे में गूगल ने जानकारी दी है कि उन्होंने भी इन बग्स को चेक किया और इसपर काम करके उन्हें फिक्स कर दिया है. Google ने यूजर्स को सलाह दी है, उन्हें हैकर्स के इन अटैक्स से बचने के लिए क्रोम और मोजिला के लेटेस्ट वर्जन को अपने फोन में डाउनलोड करना चाहिए.