24 कैरेट गोल्ड से बने इस iPhone को देख Bitcoin की आ जाएगी याद, सिर्फ इतनी है कीमत
24 Carat Gold iPhone 16 Pro, iPhone Pro Max: दुबई आधारित लग्जरी ब्रांड कंपनी कैवियार (Caviar), ने क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन पर आधारित 24 कैरेट गोल्ड से बने iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max लॉन्च किया है.
)
24 Carat Gold iPhone 16 Pro, iPhone Pro Max: दुबई आधारित लग्जरी ब्रांड कंपनी कैवियार (Caviar), ने क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन पर आधारित iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max लॉन्च किया है. इसकी खासियत है कि ये 24 कैरेट गोल्ड से बने हुए हैं. रियर पैनल पर ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी से प्रेरित पैटर्न भी नजर आता है. आपको बता दें कि हर साल कैवियार शानदार कस्टम आईफोन मॉडल लॉन्च करता है, जो सबसे महंगे आईफोन होते हैं और कुछ ही खरीदार इन्हें खरीद पाते हैं.
कंपनी ने बनाई केवल 47 यूनिट्स
दिसंबर में कैवियार ने क्राउन-थीम वाले iPhone 16 Pro मॉडल दिखाए थे. डिजाइन को "डबल इलेक्ट्रोप्लेटेड तकनीक" और 24 कैरेट सोने से बनाया गया है ताकि इसे प्रीमियम और मजबूत लुक दिया जा सके. कैवियार ने कहा, "बिटकॉइन एडिशन आईफोन 16 प्रो दुनिया की प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी को एक शानदार ट्रिब्यूट है. इसके डिजाइन में बिटकॉइन लोगो की जटिल 3D नक्काशी है, जो ब्लॉकचेन से प्रेरित पैटर्न से घिरी हुई है. कंपनी ने कहा है कि इसकी सिर्फ 47 यूनिट्स बनाई जा रही है.
iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max 24 कैरेट गोल्ड की कीमत
बिटकॉइन-थीम वाले iPhone 16 Pro की शुरुआती कीमत 11,130 डॉलर है, जो लगभग 9,64,191 रुपये है. दूसरी तरफ, iPhone 16 Pro Max को 11,910 डॉलर की शुरुआती कीमत (10,31,763 रुपये) पर लॉन्च किया गया था. हालांकि, ध्यान दें कि आईफोन 16 प्रो की मूल कीमत 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 119900 रुपये और आईफोन 16 प्रो की 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 144900 रुपये से शुरू होती है.
iPhone Pro, iPhone Pro Max Features
TRENDING NOW

धड़ाम होते बाजार में बेच दें ये Stocks, अनिल सिंघवी की इंट्राडे लिस्ट में Tata Motors, Tech Mahindra जैसे नाम

Shark Tank India-4: जब शो में पहुंचा स्कूलों का Oyo, रितेश बोले- मेरे रोंगटे खड़े हो रहे हैं, मिली 3-शार्क डील

Shark Tank India-4: जब दो पत्रकार पहुंचे शार्क टैंक, ₹2000 से शुरू किया था बिजनेस, अब है ₹6 करोड़ का टर्नओवर!

महिंद्रा ग्रुप की इस स्मॉलकैप कंपनी पर ऑर्डर की बरसात, पांच दिन में मिला दूसरा बड़ा ऑर्डर, शेयर पर रखें नजर

2007 बैच के IAS अधिकारी अजीमुल हक बने दिल्ली वक्फ बोर्ड के CEO, इन्हें बनाया गया CM रेखा गुप्ता का सचिव
iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max दोनों ही iOS 18 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आते हैं. iPhone 16 Pro में 6.3 इंच की स्क्रीन है, जबकि 16 Pro Max में 6.9 इंच की सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है. इनमें एप्पल का लेटेस्ट और टॉप-ऑफ-द-लाइन ए18 प्रो चिप है, जो 3nm प्रोसेस पर बना है.
दोनों प्रो मॉडल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं, जिसमें 48-मेगापिक्सल का मेन कैमरा, क्वाड पिक्सल सेंसर के साथ एक 48-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और एक 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल 'टेट्राप्रिज्म' पेरिस्कोप लेंस शामिल है. कैमरा सिस्टम 5x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करता है। फ्रंट में f/1.9 अपर्चर वाला 12-मेगापिक्सल का ट्रूडेप्थ कैमरा है.
04:45 PM IST