केबल TV देखना हुआ और सस्ता, TRAI ने घटा दिए पसंदीदा चैनलों के रेट
केबल TV (Cable Tv) ग्राहकों का 1 मार्च 2020 से बिल और कम हो जाएगा. टेलिकॉम रेगुलेटर (TRAI) ने नई DTH पॉलिसी जारी की है जिसमें 130 रुपए में 200 चैनल फ्री (Free) मिलेंगे.
केबल TV (Cable Tv) ग्राहकों का 1 मार्च 2020 से बिल और कम हो जाएगा. टेलिकॉम रेगुलेटर (TRAI) ने नई DTH पॉलिसी जारी की है जिसमें 130 रुपए में 200 चैनल फ्री (Free) मिलेंगे. यही नहीं ट्राई ने चैनल का रेट भी 19 रुपए से घटाकर 12 रुपए कर दिया है. ट्राई के मुताबिक 12 रुपए से ज्यादा कीमत वाले चैनल बुके का हिस्सा नहीं होंगे. टाई ने DTH कंपनियों से नया टैरिफ प्लान 15 जनवरी 2020 तक अपनी वेबसाइट पर डालने को कहा है.
पहले क्या थी व्यवस्था
ट्राई ने बीते साल नई ब्राडकास्ट टैरिफ व्यवस्था लागू की थी, उसमें टीवी दर्शकों को 100 Free to Air चैनल दिए गए थे. इनमें 26 चैनल दूरदर्शन के हैं. इसके लिए उन्हें टैक्स हटाकर 130 रुपए का भुगतान करना था. इसके अतिरिक्त अपने मनपसंद चैनल देखने के लिए तय रकम का पेमेंट करना पड़ता है. सभी प्रमुख ब्रॉडकास्टर्स ने अपने पैकेज एनाउंस कर रखे हैं.
नई ब्राडकास्ट टैरिफ व्यवस्था आने के वक्त आशंका थी कि केबल TV और DTH ग्राहकों के बिल में बढ़ोतरी होगी. ऐसा दावा क्रिसिल की रिपोर्ट में था कि नए नियमों से केबल टीवी और डायरेक्ट-टू-होम (DTH) ग्राहकों का बिल बढ़ जाएगा. हालांकि ऐसा नहीं हुआ.
कितना कम होगा बिल
TRAI चेयरमैन डॉ. आरएस शर्मा की मानें तो पहले जो ब्रॉडकास्टर अपना चैनल 5 रुपये में दे रहे थे उन्होंने उसका रेट बढ़ाकर 19 रुपये कर दिया था. SD या HD चैनल जिनकी कीमत अलग-अलग थी, वे 19 रुपये के हो जाएंगे.
ये फीचर्स जोड़े
- Free to Air चैनल अब 160 रुपए महीने में देखने को मिलेंगे. इनमें वे चैनल शामिल नहीं हैं, जिन्हें IB मिनिस्ट्री ने अनिवार्य घोषित कर रखा है. दूरदर्शन से जुड़े ऐसे चैनलों की संख्या 26 है.
- 12 रुपये से ऊपर की कीमत वाले चैनल बुके का हिस्सा नहीं होंगे. इन चैनलों को ग्राहक अलग से ले सकेंगे. वह केबल चैनल जो 12 रुपये या उससे कम की कीमत वाले हैं उनके लिए एक अलग से ग्रुप बनाया जा सकता है.
दूसरे कनेक्शन मिलेगा सस्ता
घर या दफ्तर में एक से अधिक कनेक्शन लेने पर दूसरा कनेक्शन 40 फीसदी छूट के साथ मिलेगा. अभी हर कनेक्शन पर बराबर फीस ली जाती है.