Wi-Fi Revolution: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) में आज कई अहम फैसले लिए गए. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश में डिजिटल क्रांति को बढ़ावा देने के लिए पीएम-पब्लिक वाई-फाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस (पीएम-वाणी- PM-WANI) को मंजूरी दी है. पीएम-वाणी (PM-WANI) के तहत देश में वाई-फाई क्रांति (Wi-Fi Revolution) का आगाज किया गया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने पीएम-वाणी के बारे में विस्तार से बताया कि देश में अब डिजिटल क्रांति के बाद वाई-फाई क्रांति होने जा रही है. लोगों को इंटरनेट के लिए अब किसी बड़ी कंपनी या बड़े प्लान की जरूरत नहीं होगी. देश के दूर-दराज के इलाकों में भी वाई-फाई की सुविधा मिलेगी. 

देश में वाई-फाई क्रांति को अमलीजामा पहनाने के लिए तीन स्तर पर काम किया जाएगा. इनमें पब्लिक डेटा ऑफिस, पब्लिक डेटा एग्रीगेटर और ऐप प्रोवाइडर शामिल हैं. 

Covid Vaccine में भी बादशाहत हासिल करेगा भारत! 

इस तरह आप देश में कही भी किसी भी पीडीओ से वाई-फाई हासिल कर सकते हैं. 

आसान है पब्लिक डेटा ऑफिस खोलना (Who can Open PDO)

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पब्लिक डेटा ऑफिस खोलना काफी आसान बनाया गया है. कोई भी कंपनी, सोसाइटी, दुकानदार पब्लिक वाई-फाई एक्सेस प्वाइंट बना सकते हैं. स्कीम के तहत लाखों लोग वाई-फाई हॉट स्पॉट की सुविधा दे सकते हैं.

वाई-फाई क्रांति के फायदे (WiFi Revolution Benefits) 

यह युग सूचना क्रांति का युग है. कोरोना काल में जब कुछ बंद हो गया था, उस समय केवल कम्युनिकेशन चलता रहा. वाई-फाई होने से सूचनाओं का आदान-प्रदान आसानी से चलता रहेगा. वाई-फाई होने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई आसान होगी. 

डिजिटल एम्पावरमेंट (Digital Empowerment)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डिजिटल एम्पावरमेंट का सपना है. यानी देश को डिजिटली मजबूत करना. इस कड़ी में पहला कार्यक्रम डिजिटल इंडिया था. डिजिटल ट्रांजेक्शन के तहत देश की करीब 450 योजनाओं में लोगों के बैंक खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (Direct Benefit Transfer) के तहत पैसा ट्रांसफर करना शुरू किया. 

डीबीटी के तहत अब तक 13 लाख करोड़ रुपये लोगों के खातों में भेजे जा चुके हैं. 

केंद्र सरकार ने देश का डिजिटल ईको सिस्टम (Digital ecosystem) बढ़ाया है. भारत के ढाई लाख गांवों में ऑप्टिकल फाइबर पहुंचाया. इस तरह पूरे देश में डिजिटल बदलाव किया जा रहा है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें: