हर साल की तरह इस त्‍योहारी सीजन में भी जानी-मानी चीनी इलेक्‍ट्रोनिक्‍स कंपनी Xiaomi ने Diwali with Mi सेल आयोजित की है. Xiaomi की यह सेल 23 अक्‍टूबर से 25 अक्‍टूबर तक चलेगी. इस सेल में आप मात्र 1 रुपये में Xiaomi POCO F1 स्‍मार्टफोन खरीद सकते हैं. POCO F1 का  6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है लेकिन आप इसे सेल के दौरान 1 रुपये में खरीद सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दूसरे स्‍मार्टफोन्स पर हैं ये ऑफर्स

अगर आप रेडमी नोट 5 प्रो खरीदना चाहते हैं तो इसका 4जीबी/64जीबी वेरिएंट आपको 12,999 रुपये और 6जीबी/64जीबी वेरिएंट 14,999 रुपये में मिलेगा. वहीं रेडमी वाई2 4जीबी/64जीबी आपको 10,999 रुपये में मिलेगा. एमआई ए2 की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती की गई है और सेल में 14,999 रुपये में मिलेगा. इस सेल के दौरान Xiaomi एलईडी स्‍मार्ट टीवी 4ए आपको डिस्‍काउंट के साथ 21,999 रुपये में मिलेगा.

पटाखे चलाकर जीतें स्‍मार्टफोन्‍स

शाओमी mi.com पर कुछ गेम्स उपलब्‍ध हैं, जिनमें 'Cracker Ninja' भी शामिल है. इस गेम में यूजर्स स्क्रीन पर नजर आने वाले पटाखों को जला पाएंगे. जो सबसे ज्यादा पटाखे चलाएगा, वह Poco F1, Redmi Y2 और Mi पावर बैंक्स के अलावा Mi कूपन जीतने का मौका पा सकता है.

इस गेम के अलावा ग्राहक मोर लाइक्‍स मोर डिस्‍काउंट्स नाम की ऐक्टिविटी में भी भाग ले सकते हैं. इस ऐक्टिविटी के अंतर्गत ग्राहक जिस प्रॉडक्ट को लाइक करेंगे उसके दाम कम हो जाएंगे. जिस प्रॉडक्ट को जितने ज्‍यादा लाइक्स मिलेंगे, उसके दाम में कटौती होती चली जाएगी. ये दोनों ऐक्टिविटीज कल यानी 20 अक्टूबर से शुरू हो चुकी हैं. जहां क्रैकर निन्‍जा 25 अक्टूबर तक चलेगा, वहीं मोर लाइक्‍स मोर डिस्‍काउंट 22 अक्टूबर को रात 11:59 बजे तक ही आयोजित किया जाएगा.

एसबीआई क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स पर हैं य‍े खास ऑफर्स

Diwali with Mi सेल के दौरान अगर ग्राहक कम से कम 7,500 रुपये की शॉपिंग करते हैं और उसका पेमेंट एसबीआई के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से करते हैं तो उस पर एसबीआई की तरफ से फ्लैट 750 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा.