Samsung के Flagship फोन Galaxy Z Flip5, Z Fold5 को सस्ते में खरीदने का मौका, कीमत ₹1 लाख- छूट ₹14,000 से ऊपर
Huge discount on Samsung Galaxy Z Flip5, Z Fold5: इनकी सेल शुरू होते ही कंपनी ने इस पर दमदार छूट देनी शुरू कर दी है. अगर आप भी इन स्मार्टफोन्स को खरीदने में इंटरेस्टेड हैं, तो नीचे बताए स्टेप्स के जरिए सस्ते में खरीद सकते हैं.
Huge discount on Samsung Galaxy Z Flip5, Z Fold5: ने Flagship स्मार्टफोन्स Galaxy Z Flip5 और Z Fold5 पर दमदार छूट मिल रही है. कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स पर एक्साइटिंग ऑफर्स अनाउंस किए हैं. कस्टमर्स Galaxy Z Flip5 के 256GB वेरिएंट को डिस्काउंट के बाद 85,999 रुपए में खरीद सकते हैं. वहीं Galaxy Z Fold5 के 256 GB वेरिएंट को कस्टमर्स 138999 रुपए में खरीद सकते हैं. बता दें, इन दोनों स्मार्टफोन्स को सैमसंग ने हाल ही में हुए Galaxy Unpacked 2023 इवेंट में लॉन्च किया है. इनकी सेल शुरू होते ही कंपनी ने इस पर दमदार छूट देनी शुरू कर दी है. अगर आप भी इन स्मार्टफोन्स को खरीदने में इंटरेस्टेड हैं, तो नीचे बताए स्टेप्स के जरिए सस्ते में खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं कितना मिल रहा है डिस्काउंट.
कितना सस्ता खरीद सकते हैं Galaxy Z Flip5
Galaxy Z Flip5 पर कस्टमर्स को 7,000 रुपए तक का अपग्रेड बोनस मिल रहा है. साथ ही बैंक की तरफ से भी 7,000 रुपए तक का कैशबैक मिल रहा है. कुल मिलकार इस फोन पर 14,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा, कस्टमर्स इस फोन को 9 महीने के Zero Interest EMI ऑप्शन पर भी खरीद सकते हैं. ये ऑफर्स केवल HDFC के क्रेडिट कार्ड्स पर मिल रहे हैं.
इसके अलावा जो कस्टमर्स अपने स्मार्टफोन्स को अपग्रेड करना चाहते हैं, वो Galaxy Z Flip5 पर 9,000 रुपए तक का बोनस पा सकते हैं, अगर उन्हें EMIs नहीं देनी है. वहीं जो कस्टमर्स अपग्रेड करना चाहते हैं और no-Cost EMI ऑप्शन को सेलेक्ट करते हैं तो वो इस पर 7,000 रुपए तक का अपग्रेड बोनस पा सकते हैं और 24 महीने की no-Cost EMI.
कितना सस्ता खरीद सकते हैं Galaxy Z Fold5
Galaxy Z Flip5 पर कस्टमर्स को 9,000 रुपए तक का अपग्रेड बोनस मिल रहा है. साथ ही बैंक की तरफ से भी 7,000 रुपए तक का कैशबैक मिल रहा है. कुल मिलकार इस फोन पर 16,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा, कस्टमर्स इस फोन को 9 महीने के Zero Interest EMI ऑप्शन पर भी खरीद सकते हैं. ये ऑफर्स केवल HDFC के क्रेडिट कार्ड्स पर मिल रहे हैं.
इसके अलावा जो कस्टमर्स अपने स्मार्टफोन्स को अपग्रेड करना चाहते हैं, वो Galaxy Z Fold5 पर 11,000 रुपए तक का बोनस पा सकते हैं, अगर उन्हें EMIs नहीं देनी है. वहीं जो कस्टमर्स अपग्रेड करना चाहते हैं और no-Cost EMI ऑप्शन को सेलेक्ट करते हैं तो वो इस पर 9,000 रुपए तक का अपग्रेड बोनस पा सकते हैं और 24 महीने की no-Cost EMI.
किन वेरिएंट्स पर मिल रहा है डिस्काउंट?
बता दें, ये ऑफर्स Galaxy Z Flip 5 के 512GB वेरिएंट और Galaxy Z Fold5 के 512GB, 1TB वेरिएंट के ऊपर मिल रहा है. सभी Galaxy Z Flip5 और Galaxy Z Fold5 स्मार्टफोन्स को भारत में स्थित नोएडा की सैमसंग फेक्ट्री में बनाया गया है. इन 5th जेनरेशन फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की भारत में कई ज्यादा डिमांड है. कंपनी ने दावा किया है कि 28 घंटे के अंदर 100,000 से ज्यादा कस्टमर्स ने Galaxy Z Flip5 और Galaxy Z Fold5 की प्रीबुकिंग की.
Galaxy Z Flip5 एक स्टाइलिश, यूनीक फोल्डेबल डिवाइस है, जिसे आप अपनी पॉकेट में आसानी से कैरी कर सकते है. Galaxy Z Flip5 की आउटर स्क्रीन पिछले डिवाइस की स्क्रीन से 3.78 गुना बड़ी है. इसमें पहले के मुकाबले कई दमदार फीचर्स जोड़े गए हैं. वहीं Galaxy Z Fold5 भी अलटीमेट प्रोडक्टिविटी ऑफर करते हैं अपनी बड़ी डिस्प्ले के साथ. ये अब तक की सबसे पतली और लाइट वेट Galaxy Z series है.
दोनों ही Galaxy Z Flip5 और Galaxy Z Fold5 में IPX8 सपोर्ट, एयरक्राफ्ट ग्रेड Armor Aluminum फ्रेम्स और Corning Gorilla Glass Victus 2 मिलता है, जो बैक कवर और Flex Window दोनों में है. Galaxy Z Flip5 और Galaxy Z Fold5 डुअल रेल स्ट्रक्चर के साथ आता है, जिनमें कई शानदार फीचर्स जोड़े गए हैं.
Samsung ने हाल ही में 5th जेनरेशन Galaxy Z Flip5 और Galaxy Z Fold5 फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की सेल अनाउंस की है. ग्राहक इन्हें Samsung.com, Amazon, Flipkart और नजदीकी रीटेल आउटलेट्स से खरीद सकते हैं.
Galaxy Z Flip5 और Galaxy Z Fold5 की कीमत, मेमोरी, वेरिएंट्स और ऑफर्स
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें