कोरोनावायरस (Coronavirus) को फैलने से रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की Work from home व्‍यवस्‍था को बढ़ावा देने के लिए सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL विशेष ब्रॉडबैंड पैकेज लाई है. कंपनी का कहना है कि यह प्‍लान शुरू में फ्री में मिलेगा. कोरोनावायरस का प्रकोप लगातार पूरी दुनिया में गहराता जा रहा है, जिसके कारण एहतियात के तौर पर लोगों ने घूमने-फिरने या खरीदारी करने घरों से निकलना बंद कर दिया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि सरकार ने Finance Minister निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में एक कोविड-19 इकोनोमिक रिस्पांस टास्क फोर्स का गठन करने का फैसला लिया है. PM नरेंद्र मोदी ने 1 दिन पहले देश को संबोधित भी किया था. उन्‍होंने लोगों से वर्क फ्रॉम होम की अपील की थी. साथ ही सरकारी दफ्तरों में सिर्फ 50% स्‍टाफ को दफ्तर आने को कहा गया है.

RBI ने भी अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की ताकीद की है. ऐसा कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए किया गया है. कई मीडिया संस्‍थानों और कंपनियों ने भी अपने कर्मचारियों को Work From Home के लिए कहा है.

BSNL प्‍लान की खासियत

यह प्‍लान 1 महीने के लिए उन ग्रा‍हकों को मुफ्त में मिलेगा, जो उसके मौजूदा लैंडलाइन उपभोक्‍ता हैं. BSNL इसे देश के सभी सर्किलों में उपलब्‍ध करा रही है. नए ग्राहक कोई रेगुलर लैंडलाइन प्‍लान लेकर Work@home प्‍लान को एक्टिवेट करा सकते हैं. कंपनी इस प्‍लान में 10 mbps की स्‍पीड देगी. रोजाना 5 GB डाटा मिलेगा.

बता दें कि सरकार अपनी पीएसयू कंपनी BSNL और महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) में नई जान फूंकने के लिए उनके विलय को हरी झंडी दे चुकी है. सार्वजनिक क्षेत्र की इन कंपनियों को 2016 के मूल्य पर 4जी स्पेक्ट्रम का आवंटन होगा.