सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने कस्टमर्स के लिए दो नए प्लान उतारे हैं, जो हर रोज मिलने वाले डेटा के हिसाब से प्राइवेट कंपनियों को सीधे टक्कर दे रहे हैं. टेलीकॉम टॉक की खबर के मुताबिक, कंपनी ने 96 रुपये और 236 रुपये के नए प्रीपेड प्लान पेश किए हैं. इसमें हर रोज 10 जीबी डेटा ऑफर किए जा रहे हैं. बीएसएनएल की कोशिश ज्यादा से ज्यादा कस्टमर को अपनी तरफ खींचना है. ये नए प्लान उन कस्टमर्स को ध्यान में रखकर पेश किया गया है जो कम कीमत में अधिक डेटा की तलाश में रहते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

96 रुपये के प्लान में क्या है खास

बीएसएनएल के 96 रुपये वाले 4जी प्लान में यूजर को हर रोज 10 जीबी डेटा दिया जा रहा है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. कुलमिलाकर आपको 28 दिनों में 280 जीबी डेटा उपलब्ध कराए जा रहे हैं. यूजर एक बात ध्यान से समझ लें कि इस प्लान में आपको सिर्फ डेटा मिलेगा, कॉल या एसएमएस नहीं. 

236 रुपये के प्लान में क्या है खास

एक दूसरा प्लान 236 रुपये का है. इस प्लान में बीएसएनएल हर रोज यूजर को 10 जीबी डेटा उपलब्ध करा रही है. हां. इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों तक के लिए है. इस प्लान में भी 96 रुपये के प्लान की तरह ही सिर्फ डेटा मिलेगा, कॉल या एसएमएस की सुविधा नहीं मिलेगी.

कंपनी देश में 4जी नेटवर्क का दायरा बढ़ा रही है. फिलहाल कंपनी चुनिंदा टेलीकॉम सर्किलों में इन प्लान को उपलब्ध करा रही है. मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, केरल और तेलंगाना सर्किल में ये नए प्लान उपलब्ध हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

अगर आपके पास बीएसएनएल का 3जी सिम है तो आपको इसे 4जी सिम में अपग्रेड कराना होगा. बता दें कि बीते दिसंबर में सभी प्राइवेट कंपनियों ने अपने प्रीपेड महंगे कर दिए थे, लेकिन बीएसएनएल ने अपने दाम नहीं बढ़ाए थे.