सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने अपने एक प्रीपेड प्लान में बदलाव किया है. बीएसएनएल के 666 रुपये के प्लान में अब कस्टमर को पहले से ज्यादा फायदा मिलेगा. इस प्लान को बीएसएनएल सिक्सर प्लान (BSNL Sixer plan) भी कहते हैं. टेलीकॉम टॉक की खबर के मुताबिक, कंपनी ने इसमें डेटा बेनिफिट में बढ़ोतरी की है. पहले इसमें हर रोज 2 जीबी डेटा मिलता था, अब 31 दिसंबर 2019 तक कस्टमर्स को इस प्लान में हर रोज 3 जीबी डेटा मिलेगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस प्लान में 31 दिसंबर के बाद वापस 2 जीबी डेटा हर रोज मिलेगा. बता दें कि कंपनी ने इस प्लान में बीते दो महीनों में दूसरा सबसे बड़ा करेक्शन किया है. खबर के मुताबिक, कंपनी ने 666 रुपये के इस प्लान में हाल में एमटीएनएल (MTNL) नंबर पर भी फ्री वॉयस कॉलिंग की सुविधा शामिल कर दी थी. करेक्शन के बाद का यह 666 रुपये वाला प्लान 23 दिसंबर 2019 से वैलिड होगा. यह प्रीपेड प्लान बीएसएनएल के सभी सर्किल में लागू होगा. 

बीएसएनएल इन दिनों प्राइवेट कंपनियों से सीधे टक्कर ले रही है. हाल में तीन प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने अपने टैरिफ महंगे कर दिए हैं, जबकि बीएसएनएल ने अभी ऐसा नहीं किया है. इसके विपरीत कंपनी ने हाल में डेटा बेनिफिट के फायदे में बढ़ोतरी ही की है. 666 रुपये के प्लान में हर रोज 250 मिनट फ्री वॉयस कॉलिंग, हर रोज 3जीबी डेटा और 100 एसएमएस हर रोज फ्री मिलते हैं. फ्री वॉयस कॉल एमटीएनएल पर भी किए जा सकते हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

हालांकि, बीएसएनएल ने इस साल के शुरू में इस प्लान की वैलिडिटी को 129 दिन से घटाकर 122 दिन कर दी थी. लेकिन कुछ महीनों के बाद इस प्लान की वैलिडिटी को बढ़ाकर 134 दिन कर दिया था. कुल मिलाकर कंपनी ने इस प्लान में इस साल चार बार बदलाव किया है. बीएसएनएल फिलहाल देश की चौथी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है. इसके अभी 12 करोड़ से भी अधिक कस्टमर हैं.