BSNL ने लॉन्च किया 78 रुपये का सस्ता प्रीपेड पैक, मिलेगा अनलिमिटेड डाटा और कॉल
त्योहारी सीजन की शुरुआत के साथ ही सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए 78 रुपये का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है
नई दिल्ली : त्योहारी सीजन की शुरुआत के साथ ही सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए 78 रुपये का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है. इस STV-78 के पैक में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल और डाटा मिलेगा. इस पैक से रीचार्ज करवाने पर यूजर्स पर फेयर यूजेज पॉलिसी लागू नहीं होगी. मतलब आप किसी से भी कितनी भी देर बात कर सकते हैं और प्रति दिन 2जीबी डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं. 2जीबी डाटा इस्तेमाल के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 80केबीपीएस रह जाएगी.
त्योहारी सीजन में लॉन्च हुआ है ये खास प्रीपेड पैक
BSNL ने दुर्गा पूजा, दशहरा और दिवाली के अवसर पर यह खास प्रीपेड पैक लॉन्च किया है. इसकी वैलिडिटी 10 दिन है. अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग को ऐक्टिवेट करने के लिए ग्राहकों को एक एसएमएस 123 नंबर पर भेजना होगा. यह एसएमएस है STV COMBO78.
जियो को टक्कर देने के लिए BSNL लॉन्च कर रही है नए प्लान
BSNL जियो के लॉन्च के बाद से ही उन बड़ी कंपनियों में से एक बन गई है, जो जियो को टक्कर देने के लिए एक के बाद एक प्लान लॉन्च कर रही है. आपको बता दें कि हाल ही में वोडाफोन और एयरटेल ने लॉन्ग टर्म वैलिडिटी वाले कई प्लान लॉन्च किए हैं.