BSNL के दो नए ब्रॉडबैंड प्लान में मिलेगी जबरदस्त इंटरनेट स्पीड, जानिए पूरी डिटेल
BSNL : दोनों प्लान बीएसएनएल ने बीते 27 दिंसबर को पेश किए हैं और यह प्लान 27 दिसंबर 2019 से लेकर अगले 90 दिनों तक उपलब्ध होंगे. दोनों एक प्रोमोशनल प्लान हैं.
सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) दो नए ब्रॉडबैंड (Broadband) प्लान लेकर आई है. नए यूजर के लिए कंपनी ने 299 रुपये और 491 रुपये के दो प्लान लेकर आई है जिसमें यूजर को 20 एमबीपीएस की इंटरनेट स्पीड मिलेगी. इन प्लान की वैलिडिटी छह महीने रहेगी. टेलीकॉम टॉक की खबर के मुताबिक, इसमें स्टैंडर्ड डेटा बेनिफिट के साथ ही दोनों प्लान में बीएसएनएल लैंडलाइन सर्विस के जरिये अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की भी सुविधा मिलेगी.
दोनों प्लान बीएसएनएल ने बीते 27 दिंसबर को पेश किए हैं और यह प्लान 27 दिसंबर 2019 से लेकर अगले 90 दिनों तक उपलब्ध होंगे. दोनों एक प्रोमोशनल प्लान हैं. प्लान की वैलिडिटी एक महीने की है लेकिन कस्टमर इसे छह महीने तक इन प्लान का यूज कर सकते हैं. यानी बीएसएनएल यूजर से दूसरे प्लान में माइग्रेट करने के लिए कहेगी. आपको बता दें कि बीएसएनएल का ब्रॉडबैंड प्लान पोर्टफोलियो काफी मजबूत है. इसमें आपको 99 रुपये से लेकर 16,999 रुपये तक के प्लान उपलब्ध हैं. साथ ही आपको 100 एमबीपीएस तक की इंटरनेट स्पीड भी मिलती है. खबर के मुताबिक, बीएसएनएल पहली ब्रॉडबैंड प्रोवाइडर कंपनी थी जिसने डेली डेटा बेनिफिट ऑफर किया.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
दोनों नए ब्रॉडबैंड प्लान सिर्फ नए कस्टमर के लिए है. 299 रुपये वाले प्लान में 20 एमबीपीएस की इंटरनेट स्पीड 50जीबी तक मिलेगी और इसके बाद यह 1 एमबीपीएस पर आ जाएगी. इसमें आप लैंडलाइन के जरिये अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग (Unlimited Voice Calling) कर सकते हैं.
491 रुपये वाले प्लान में 20 एमबीपीएस की इंटरनेट स्पीड 120जीबी तक मिलेगी और इसके बाद यह 1 एमबीपीएस पर आ जाएगी. नए यूजर को सिक्योरिटी मनी के तौर पर 500 रुपये जमा कराने होंगे. यूजर को इन्स्टॉलेशन के लिए कोई चार्ज नहीं देना होगा. चूकि यह दोनों प्लान एक प्रोमोशनल प्लान हैं तो छह महीने तक इस्तेमाल करने के बाद कस्टमर का प्लान माइग्रेट हो जाएगा.