छोटे किसानों को मिलेंगी खास सुविधाएं, BPC Banking ने ऑनलाइन बनाया प्लान
'सफल फसल' (Safal Fasal) का मकसद खरीदारों और विक्रेताओं को जोड़ना, वित्तीय सेवाओं के अलावा सस्ती दरों पर कर्ज मुहैया कराना है.
कृषि उत्पादन में भारत लगातार कीर्तिमान स्थापित कर रहा है और देश में कृषि उत्पादन बढ़ाने में आधुनिक तकनीक का बढ़ा योगदान है. एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से लेकर कृषि विज्ञान केंद्र, सरकार, गैर सरकारी संगठन समेत समाज के तमाम वर्ग लगातार काम कर रहे हैं.
Financial Technology मुहैया कराने वाली बीपीसी बैंकिंग टेक्नोलॉजीज (BPC Banking) ने छोटे किसानों (Farmers) को वित्त, टेक्नोलॉजी, बाजार एवं रिस्क मैनेजमेंट तक अधिक पहुंच प्रदान करने के लिए एक डिजिटल मंच 'सफल फसल' लॉन्च किया है. लखनऊ में पेश किये गये इस बाजार मंच पर लगभग 30,000 किसानों की पहुंच कायम हुई है.
'सफल फसल' (Safal Fasal) ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के लिए आईसीआईसीआई बैंक, टैनेगर इंटरनेशनल, बायर, श्योर, सब-के, किसान साथी, ट्रांसिटी, इंडिया हेल्थ लिंक और गपशप्स जैसी कंपनियों ने भी पार्टनरशिप की है.
बीपीसी बैंकिंग टेक्नोलॉजीज के मुताबिक, यह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म डिजिटल खोज, किसानों को वैल्यू चेन में विश्वसनीय वित्तीय और व्यावसायिक हितधारकों को साथ जोड़कर उन्हें मजबूत बनाएगी.
'सफल फसल' (Safal Fasal) का मकसद खरीदारों और विक्रेताओं को जोड़ना, वित्तीय सेवाओं के अलावा सस्ती दरों पर कर्ज मुहैया कराना है. कंपनी ने कहा कि किसान अधिक कुशल और टिकाऊ फसल उत्पादकता के लिए सलाहकार सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं.
'सफल फसल' के बारे में किसान ज्यादा जानकारी उसकी वेबसाइट www.safalfasalonline.in से हासिल कर सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
फिनटेक
फिनटेक Financial Technology का छोटा रूप है. फाइनेंशियल कामों में टेक्नोलॉजी के उपयोग को फिनटेक कहा जा सकता है. पहले बैंक से पैसा निकालने के लिये रजिस्टर मेन्टेन करना होता था जिसमें काफी समय भी लगता था. लेकिन अब बैंकिंग सिस्टम में भी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होने से कोर बैंकिंग सिस्टम प्रचलन में आ गया है. इससे पैसे का लेन-देन आसान हो गया है. इस सिस्टम को ही फिनटेक कहते हैं. UPI या भीम ऐप, पैसा भेजने की समस्या को तुरंत हल कर देते हैं, फिनटेक ही कहलाते हैं.