Bose ने लॉन्च किया नया हेडफोन्स, एक बार की चार्जिंग चलेगा 20 घंटे
अमेरिकी ऑडियो इक्विपमेंट निर्माता बोस ने नॉयज कैंसलिंग हेडफोन्स 700 लांच किया, जो एक बार चार्ज करने 20 घंटों तक चलता है.
अमेरिकी ऑडियो इक्विपमेंट निर्माता बोस ने नॉयज कैंसलिंग हेडफोन्स 700 लांच किया, जो एक बार चार्ज करने 20 घंटों तक चलता है. इसकी कीमत 34,500 रुपये रखी गई है. बोस हेडफोन्स के कैटेगरी निदेशक ब्रायन मैग्यूरी ने कहा, "नॉयज कैंसलिंग हेडफोन्स हमेशा बढ़िया सुनने में हमारी मदद करते हैं, लेकिन हमें और बेहतर सुनने की जरूरत है. कोई भी मोबाइल डिवाइस, कोई भी हेडफोन्स, और दोनों मिलकर भी इस समस्या का समाधान नहीं कर पाएं है. लेकिन बोस नॉयज कैंसलिंग हेडफोन्स 700 ने इसे बदल दिया है और हम लोगों को इस बदलाव का अनुभव कराने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते."
यह डिवाइस बोस की अगली पीढ़ी के नॉयज कैंसलेसन का प्रयोग करता है, जिसमें नॉयज रिडक्शन में सुधार किया गया है. इसका परिष्कृत इलेक्ट्रॉनिक सर्किट कभी-कभी 'हिस्स' की आवाज आने की समस्या को पूरी तरह से हटा देती है, जो दूसरे हेडफोन्स में पाई जाती है.
ये हेडफोन्स छह माइक्रोफोन एरे, टच कंट्रोल्स और चार्जिग के लिए यूएसबी-सी पोर्ट के साथ आते हैं.
नॉयज कैंसलिंग के अलावा ये हेडफोन्स एप्पल सीरी, अमेजन एलेक्सा के साथ ही गूगल असिस्टेंट का भी सपोर्ट करते हैं.