Airtel ने अपने 99 रुपये के प्रीपेड प्‍लान की कीमत चुपके से बढ़ाकर 119 रुपये कर दिया है. 99 रुपये के प्‍लान में एयरटेल अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ 2GB डाटा दिया करती थी. यह नया प्‍लान सेगमेंटेड टैरिफ प्‍लान है जिसे एयरटेल ने 22 सर्किल के लिए पेश किया है. रिपोर्ट के अनुसार, 119 रुपये से रीचार्ज करवाने वाले प्रीपेड ग्राहकों को 2GB डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग बिना किसी फेयर यूजेज पॉलिसी (FUP) के मिल रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अलग-अलग सर्किल में 119 रुपये के रीचार्ज के बेनिफिट है भिन्‍न

कुछ यूजर्स को 119 रुपये के रीचार्ज पैक में सिर्फ 1GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 300 एसएमएस मिल रहे हैं. टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार, ये प्‍लान ओपन मार्केट में मात्र 14 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है वहीं अब ग्राहकों को शानदार ऑफर्स के साथ 28 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी.

99 रुपये के प्‍लान का क्‍या होगा?

अब बात करें Airtel के 99 रुपये वाले प्‍लान की तो अब इसमें 1GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 300 एसएमएस सिर्फ 10 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलेगा. आपको बताते चलें कि हाल ही में हाल ही में एयरटेल ने अपने पोस्टपेड ग्राहकों के लिए 399 रुपये वाले प्लान के साथ फ्री अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन की सुविधा पेश की है, जो इससे पहले सिर्फ 499 रुपये या उससे अधिक के प्लान्स के साथ ही आता था. इसे पाने के लिए ग्राहकों को अपने स्मार्टफोन पर Aitel TV ऐप डाउनलोड करने के बाद अपने पोस्टपेड नंबर से लॉगइन करना होगा.