Best Phones Under ₹25000: सैमसंग, रियमली, iQOO से लेकर इन फोन्स पर तगड़ा ऑफर, कैमरा, बैटरी से लेकर सब एकदम फिट
Best Phones Under ₹25000: इन स्मार्टफोन्स में दो चीजे बड़ी कॉमन हैं. लगभग हर फोन में 256GB इंटरनल स्टोरेज और OIS फीचर्स के साथ प्राइमरी कैमरा मिल रहा है. आइए जानते हैं कौन-सा है बेस्ट.
Best Phones Under ₹25000: अगर आप इस साल नए स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है. हम आपके लिए फरवरी में लॉन्च होने वाले ऐसे स्मार्टफोन्स की लिस्ट लेकर आए हैं, जिससे आपका एक्सपीरियंस बेहतर होगा. ये स्मार्टफोन्स कैमरा, बैटरी परफॉर्मेंस के हिसाब से काफी अच्छे हैं. इनमें तगड़ा प्रोसेसर भी मिलेगा. लिस्ट में शामिल फोन्स Samsung, iQOO, Realme और Vivo के हैं. आइए जानते हैं क्या मिलेगा खास.
बता दें, लिस्ट में शामिल 25,000 के इन स्मार्टफोन्स में दो चीजे बड़ी कॉमन हैं. लगभग हर फोन में 256GB इंटरनल स्टोरेज और OIS फीचर्स के साथ प्राइमरी कैमरा मिल रहा है. वहीं इनमें तगड़ी RAM हाई रिफ्रेश रेट AMOLED डिस्प्ले, और 5G जैसे ऑप्शंस हैं. आइए जानते हैं कौन-से हैं फोन्स, जो 25,000 के अंदर तगड़े फीचर्स दे रहे हैं.
Samsung Galaxy F54 5G
शुरूआत करते हैं Samsung Galaxy F54 5G से...ये 25,000 के अंदर आता है. इसमें 6.7- इंच की फुल HD+ Super AMOLED प्लस डिस्प्ले, 120 Hz रिफ्रेश रेट है. इसके अलावा, इसमें OIS फीचर्स के साथ 108MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड शूटर और 2MP का मैक्रो कैमरा है. (Best Camera Phones to buy) सेल्फी के लिए इसमें मिलेगा 32MP फ्रंट कैमरा.
प्रोसेसर Samsung Galaxy F54 5G में है Exynos 1380 SoC. स्टोरेज की बात करें तो ये ऑफर करता है 8 GB RAM, 256 GB इंटरनल (इसे एक्सपेंड भी किया जा सकता है) 6000 mAh बैटरी, 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस इस फोन के साथ आपको खरीदने पर चार्जर नहीं मिलेगा. चार्जर आपको अलग से खरीद सकते हैं. Samsung Galaxy F54 5G Android 13 पर बेस्ड Samsung के One UI 5.1 पर रन करता है. कंपनी कता दावा है कि इस फोन के साथ 5 साल की सिक्योरिटी अपडेट मिलता है.
Samsung Galaxy F54 5G के 8GB RAM/256GB वेरिएंट की कीमत- ₹24,999
Realme Narzo 60 Pro 5G
Realme Narzo 60 Pro 5G भी बजट सेगमेंट के अंदर आने वाला अच्छा स्मार्टफोन है. इसमें OIS सपोर्ट के साथ 100MP प्राइमरी कैमरा, 2MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 2MP डैप्थ सेंसर है. सेल्फी के लिए इसमें मिलता है 16MP कैमरा. फोन में Mediatek Dimensity 7050 SoC प्रोसेसर है, जिसका टॉप वेरिएंट है 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज.
Realme Narzo 60 Pro 5G में 6.7 इंच की कर्व्ड फुल HD+ Super AMOLED डिस्प्ले, 120 Hz रिफ्रेश रेट है. इसमें HDR10+ कम्लायंट है, जो बिलियन कलर शेड्स देते हैं. इसका वेगन लेदर बैक काफी तगड़ी फील देता है. फोन में 5000mAh बैटरी, 67W SuperVOOC चार्जर है. (Best Battery Performance Phones) Narzo 60 Pro 5G Android 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 पर रन करते हैं.
Realme Narzo 60 Pro 5G के 12GB RAM/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है ₹26,999
iQOO Z7 Pro 5G / Vivo T2 Pro 5G
अगर आप iQOO, Vivo के फोन्स खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए हम अच्छा ऑप्शन चुनकर लाए हैं. बता दें, iQOO Z7 Pro 5G और Vivo T2 Pro 5G लगभग एक जैसे फोन्स हैं, अलग-अलग कलर ऑप्शंस के साथ दिखने वाले ये फोन एक जैसे लगते हैं, बैक में इनके अट्रैक्टिव ग्लास पैनल लगा है. दोनों ही Mediatek Dimensity 7200 चिपसेट पर काम करते हैं. इनमें 8 GB RAM और 256 GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगा. दोनों फोन्स में 6.78-इंच 10-बिट, HDR10+ कम्पलायंट, Full HD+ curved AMOLED डिस्प्ले हैं, 1300 nits पीक ब्राइटनेस, 120 Hz रिफ्रेश रेट है. ये दोनों फोन्स Android 13 पर बेस्ड FunTouch UI 13 पर रन करते हैं.
फोटोग्राफी की बात करें तो दोनों फोन्स में OIS सपोर्ट के साथ 64MP प्राइमरी कैमरा, 2MP डेप्थ सेंसर और 16MP सेल्फी कैमरा है. अल्ट्रा-वाइड कैमरा यहां पर मिसिंग है. इनमें 4600mAh बैटरी, 66W fast charger है, जो 0 to 50% होने में केवल 22 मिनट का वक्त लेता है. iQOO Z7 Pro 5G और Vivo T2 Pro 5G दोनों भी फोन्स 25,000 के अंदर आने वाले तगड़े फोन्स हैं. आप इन्हें अपनी कलर च्वाइस और ब्रांड के हिसाब से खरीद सकते हैं. और खरीदते समय कौन-सा फोन बेहतर ऑफर दे रहा है.
iQOO Z7 Pro 5G के 8GB RAM/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत: ₹23,999 for
Vivo T2 Pro 5G के 8GB RAM/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत:₹23,999