5 Essential Adventure Gadgets: अगर आपको ट्रैवलिंग पसंद है और आप एडवेंचर (5best gadget for traveller) के शौकीन हैं तो ये आपके काम की खबर है. आप हम आपको इस आर्टिकल के जरिए ऐसे बेहतरीन गैजेट्स के बारे में बताएंगे जो आपके सफर को काफी आसान बनाएगा. चाहे आप पहाड़ की सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ रहे हो या आप समुद्र की गहराई में गोता लगा रहे हों, ये स्मार्टवॉच बड़े काम की साबित होगी. तो चलिए जानते हैं लॉन्च होने वाले लेटेस्ट गैजेट्स के बारे में जिसकी मदद से आप आसानी  से रास्ते में आने वाली किसी भी चुनौती को आसानी से हल कर लेंगे.

1. Amazfit T-Rex Ultra Smart Watch (अमेजफिट टी-रेक्स अल्ट्रा स्मार्ट वॉच)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Amazfit T-Rex Ultra Smartwatch एक काफी बेहतरीन और स्मार्टवाच है. अगर आपको एडवेंचर का काफी शौक है तो ये वॉट आपके लिए बेस्ट साबित होगी. यह एक काफी मजबूत और टिकाऊ 316L स्टेनलेस स्टील से बना स्मार्टवॉच है. इस घड़ी को "Brave Your Adventure" के थीम पर बनाया गया है. Amazfit ultra कई विशेषताओं से लैस है. यह वॉच -30 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान में भी बिना किसी परेशानी के काम करता है. इस वॉच की ब्राइटनेस काफी कमाल की है, जो डायरेक्ट सनलाइट में भी आसानी से काम करती है.

500 mAh तक मिलेगी बैटरी 

इस वॉच में आपको 10 ATM तक वॉटर रेसिसटेंस कैपेसिटी है, पानी में भी ये वॉट 100 मीटर तक जाने पर भी इस पर पानी को कोई असर नहीं होगा.   इस वॉच की बैटरी की बात करें तो इसकी बैटरी बैकअप 500 mAh battery तक है,  एक बार चार्ज होने पर यह वॉच 20 दिनों तक चलेगा. अगर आप इस वॉच को special low-temperature mode पर रखते हैं तो ये समय तक चलेगा और आप इसे 10 घंटे तक GPS के लिए भी उपयोग कर सकते हैं. इसके अलावा, यह डुअल-बैंड और 6 सैटेलाइट पोजिशनिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है, जो किसी भी वातावरण में सटीक ट्रैकिंग और नेविगेशन बताता है. चाहे आप ऊबड़-खाबड़ इलाकों में पैदल यात्रा कर रहे हों या दूरदराज के स्थानों की खोज कर रहे हो, Amazfit T-Rex Ultra खास तौर पर एडवेंचर लवर के लिए डिजाइन किया गया है.

Amazfit T-Rex Ultra Smart Watch में मिलेंगे ये फीचर्स

  • 1,000 nit तक ब्राइटनेस
  • 316L स्टेनलेस स्टील बॉडी
  • मड (कीचड़) रेसिसटेंट हार्डवेयर
  • एडजस्टमेंट लग्स
  • अल्टीमेट कंट्रोल

2. Bose Noise Cancelling Headphones 700 (बोस नॉइज़ कैंसलिंग हेडफोन 700)

अगर आप ट्रैवलिंग करते हैं और आपका काम आउटडोर का ज्यादा है तो आपको यह  बोस नॉइज़ कैंसलिंग हेडफोन 700  जरूर खरीदना चाहिए. इस हेडफोन की खासियत है कि आप किसी भी चुनौतीपूर्ण वातावरण में आसानी से ऑडियो सुन सकते हैं. इस हेडफोन में आपको किसी शोर-सराबे वाले जगह पर कोई दिक्कत नहीं होगी. इस हेडफोन में आपको बेहतरीन ऑडियो के साथ नॉइस कैंसिलेशन फीचर भी मिलेगा. इससे आप भीड़-भाड़ वाले जगहों पर भी अपने आप फोकस होकर अपने एडवेंचर या अपनी पसंद की चीजें कर सकते हैं.

जान लें इस हेडफोन के खास फीचर्स

  • इस हेडफोन में आपको एडवांस नॉइस कैंसिलेशन टेक्नोलॉजी मिलेगी.
  • इस हेडफोन को आप काफी देर तक आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं, यह काफी आरामदायक और सॉफ्ट है.
  • इसमें आपको सॉन्ग और पोड कास्ट सुनने में एक अलग ही एक्सपीरियंस होगा.
  • 3. JBL Charge 5 Speaker (जेबीएल चार्ज 5 स्पीकर)

अगर आप ट्रिप और पार्टी के शौकीन हैं तो आपको ये जेबीएल चार्ज 5 स्पीकर जरूर ट्राई करना चाहिए. यह एक मजबूत और वाटरप्रूफ  स्पीकर है. इस स्पीकर में आपको काफी क्वालिटी के ऑडियो सुनने को मिलेंगे. जिससे आप एडवेंचर और पार्टी के दौरानी जम कर मस्ती कर सकते हैं.

यहां जान लें क्या होंगे फीचर्स

  • यह हेडफोन काफी मजबूत और वॉर प्रूफ है.
  • इसमें आपको हाई क्वालिटी के साउंड मिलेंगे.
  • इसमें आपको 7,500mAh की बैटरी मिलेगा, जा आपके डिवाइस को चार्ज भी कर सकता है.
  • इसमें यूएसबी-सी चार्जिंग और वायरलेस ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलेगा.

4. GoPro HERO11 Black Camera (GoPro HERO11 ब्लैक कैमरा)

अगर घूमना आपका पैशन है और नेचर के फोटो लेना आप पसंद करते हैं तो आपको GoPro HERO 11 Black जरूर खरीदना चाहिए. इस कैमरे की खासियत है कि आपको इसमें आप अपनी यात्रा की फोटो ले सकते हैं. इसमें आपको एक कैमरा स्टैंड भी मिलेगा, जिसकी मदद से आप ट्रैवलिंग और एडवेंचर के दौरान आसानी से फोटो ले सकते हैं.  इस कैमरे की क्वालिटी काफी बेहतरीन है.

यहां जान लें कैमरे के फीचर्स

  • इसमें आपको बेहतरीन क्वालिटी के लेंस मिलेंगे.
  • इस कैमरे में आपको कई तरीके से फोटो लेने का ऑप्शन मिलेगा.
  • इसका डिजाइन काफी टिकाऊ और मजबूत है.

5. Ambrane 20000mAh Power Bank (एम्ब्रेन 20000mAh पावर बैंक)

ट्रेवलिंग के दौरान सबसे ज्यादा समस्या फोन की बैटरी खत्म होने की होती है. लेकिन अब आपको फोन की बैटरी की चिंता करने की जरूरत नहीं है. एम्ब्रेन 20000mAh पावर बैंक एक ऐसी बेहतरीन डिवाइस है जिसकी मदद से आपके फोन की बैटरी की चिंता खत्म हो जाएगी. बस एक बार चार्ज कर इसे अपने साथ जरूर ले जाएं.

यहां जानें फीचर्स

  • यह आउटडोर एक्टिविटी के लिए बेस्ट है क्योंकि प्रोडक्ट की क्वालिटी एडवेंचर को ध्यान में रखकर बनाया गया है.
  • यह एक काफी मजबूत और बेहतरीन पावर बैंक है.
  • इसमें 20,000mAh की बैटरी है.
  • इसमें कई डिवाइस को चार्ज करने के लिए डुअल यूएसबी पोर्ट है.
  • इसके साथ ही आपको इसमें फास्ट-चार्जिंग मिलेगा.