Redmi हैंडसेट पर मिल रहा है 7200 रुपये तक का डिस्काउंट और कैशबैक
अगर आप शाओमी मोबाइल के शौकीन हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. इन मोबाइल पर डिस्काउंट और कैशबैक मिल रहा है.
अगर आप शाओमी (Xiaomi) मोबाइल के शौकीन हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है कि फ्लिपकार्ट मोबाइल बोनांजा (Flipkart Mobile Bonanza) और अमेजन एमआई डेज़ (Amazon Mi Days) में रेडमी (Redmi) और एमआई (Mi) पर 7200 रुपये तक की छूट दी जा रही है. इसके अलावा एक्सिस बैंक द्वारा 10 प्रतिशत का कैशबैक भी दिया जा रहा है. ये कैशबैक सिर्फ फ्लिपकार्ट पर मिल रहा है, जबकि अमेजन पर एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठाया जा सकता है.
शाओमी ने बताया है कि रेडमी वाई2 (3GB+32GB) पर 2500 रुपये का डिस्काउंट है, जिसके बाद इसकी कीमत 7,999 रुपये है. यदि 10 प्रतिशत एक्सिस कैशबैक को जोड़ लें, तो 10499 रुपये का ये फोन 7199 रुपये में मिल रहा है. रेडमी वाई2 (4GB+64GB) कुल 4500 रुपये डिस्काउंट के साथ 8999 रुपये में मिल रहा है.
रेडमी नोट 5 प्रो (4GB+64GB) पर कुल 5200 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है और इसे 10799 रुपये में खरीदा जा सकता है. रेडमी नोट 5 प्रो (6GB+64GB) पर 7200 रुपये का कुल डिस्काउंट है और इसे भी 10799 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस तरह देखा जाए तो 4GB की कीमत में ही 6GB वाला वैरियंट उपलब्ध है. ऑफर के तहत रेडमी नोट 6 प्रो पर 4500 रुपये और एमआई ए2 पर 6501 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है.