अगर आप सस्ते में स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो अभी अच्छा मौका है. स्मार्टफोन कंपनी असुस (Asus) ने अपने दो स्मार्टफोन की कीमत में 7000 रुपये तक की जोरदार कटौती कर दी है. बीजीआर की खबर के मुताबिक, 6Z स्मार्टफोन की कीमत में 5,000 रुपये तक और 5Z की कीमत में भी 7,000 रुपये तक की कटौती की गई है. यह स्मार्टफोन आप फ्लिपकार्ट (flipkart) पर खरीद सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें, असुस ने 6Z को 31,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था. कस्टमर दोनों स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर का फायदा भी ले सकते हैं. 6Z का शुरुआती मॉडल 6GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ है. अब यह स्मार्टफोन 4,000 रुपये कम होने पर 27,999 रुपये में उपलब्ध है.

इसके बाद का वेरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज में है. इसे कंपनी ने 34,999 रुपये में लॉन्च किया था. अब यह स्मार्टफोन आप 30,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसका एक और वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ है, जिसकी कीमत 5,000 रुपये कम की गई है. इसे अब 34,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

 

5Z स्मार्टफोन का बेस मॉडल 6GB रैम और 64GB स्टोरेज है. इसकी कीमत 5,000 रुपये घटने के बाद 16,999 रुपये हो गई है. इसके बाद 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत 6,000 रुपये घटने के बाद यह 18,999 रुपये में उपलब्ध है. और सबसे ज्यादा कटौती 8GB रैम और 256GB स्टोरेज में 7,000 रुपये की हुई है. अब यह स्मार्टफोन 21,999 रुपये में उपलब्ध है.