ChatGPT में Expert हैं आप? करोड़ों की कर सकते हैं कमाई, ये कंपनी दे रही है पैसा कमाने का मौका
Artificial Intelligence Giving job Opportunities: जिन लोगों को AI Chatbot ChatGPT में दिलचस्पी है या वो इसमें Expertise हासिल कर चुरे हैं, उनकी जॉब सेक्टर में काफी ज्यादा डिमांड बढ़ गई है.
Artificial Intelligence Giving job Opportunities: AI यानि Aritificial Intelligence, जिसको साल 2022 में इंट्रोड्यूस किया गया था. AI का इंटरेस्ट सबसे ज्यादा IT Sector में दिखा. शायद एडवांस टेक्नोलॉजी जैसे की ChatGPT इसका सबसे बड़ा एग्जांपल है. AI Chatbot इंसान के हर उस मुश्किल से मुश्किल सवाल का जवाब दे देता है, जिसरा जवाब वो या गूगल नहीं दे पाता. अब लोगों के लिए ChatGPT यूज करना काफी आसान हो गया है. कुछ लोग तो इसमें Expert हो गए हैं, जो अपने Essays, Poetry और म्यूजिक बनाने से लेकर हर काम करवाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि आप AI के जरिए कैसे पैसे कमा सकते हैं? आइए जानते हैं पूरी डीटेल.
ChatGT में होने चाहिए Master
दरअसल जिन लोगों को AI Chatbot ChatGPT में दिलचस्पी है या वो इसमें Expertise हासिल कर चुरे हैं, उनकी जॉब सेक्टर में काफी ज्यादा डिमांड बढ़ गई है. क्योंकि कई कंपनियां ऐसी हैं, जिन्हें Tech Industry से जुड़े कर्मचारी चाहिए, जो AI को चलाना और उसके बारे में जानकारी रखते हों. एक रिपोर्ट के मुताबिक, LinkedIn पर कई सारी ऐसी ऑर्गेनाइजेशंस हैं, जो किसी ऐसे पर्सन को हायर करना चाहते हैं, जिसको CHatGPT से जुड़ी हर जानकारी है. इसके लिए कंपनियां एनुअली 1.5 करोड़ रुपए देने के लिए तैयार हैं.
US बेस्ड HR Firm, Scratch एक ऐसे Senior Machine Learning Engineer, Audio और ऐसे कर्मचारी की तलाश में है जो Artificial Intelligence के टूल्स, ChatGPT, Midjourney जैसे प्लेटफॉर्म्स की Knowledge रखता हो. इस पोजिशन के लिए कंपनी उस कर्मचारी को सालाना USD 125,000 से USD 185,000 पे करने को तैयार है.
ChatGPT Expert को मिल रही है इतनी सैलरी
दूसरी ओर, कन्वर्सेशनल AI Tool इंटरफेस. AI एक रिमोट मशीन इंजीनियर को हायर करना चाहता है और उम्मीदवार के पास ChatGPT के पीछे 'नेचुरल लेंगुएज प्रोसेसिंग और बड़े भाषा मॉडल के साथ अनुभव' होना चाहिए. यह पद सालाना 170,000 अमेरिकी डॉलर तक का भुगतान करता है.
ChatGPT: क्या AI लोगों की नौकरी छीन रहा है या फिर नई नौकरी का अवसर दे रहा है?
ChatGPT के आने के बाद से कई लोगों के मन में ये चिंता सता रही है कहीं उनकी नौकरी न चली जाए. लेकिन कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि AI Technology नौकरी छीनने की बजाय लोगों के लिए नौकरी के दरवाजे खोल रहा है. यानि AI की वजह से लोगों को नए-नए अवसर मिल रहे हैं. Engineering एक बहुत बड़ा एग्जांपल है, जो लोगों को करियर में ग्रोथ दे रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें