WhatsApp Update: वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए नए-नए अपडेट्स लेकर आता रहता है. हाल ही में वॉट्सऐप ने डॉक्यूमेंट्स शेयर करने की सुविधा को अपग्रेड किया है. इसकी मदद से डॉक्यूमेंट्स को शेयर करना और आसान हो जाएगा. WABetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने डॉक्यूमेंट कैप्शन फीचर को रोल आउट करना शुरू कर दिया है. अब यूजर्स अपने डॉक्यूमेंट्स को कैप्शन के साथ शेयर कर सकते हैं. फिलहाल इस फीचर की सुविधा केवल कुछ ही बीचा टेस्टर्स के लिए लिया जा रहा है, जल्द ही इसे सभी के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. आइए जानते हैं कैसे करेगा काम.

WhatsApp डॉक्यूमेंट फीचर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

WABetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप डॉक्यूमेंट फीचर अब कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है. कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. इसमें बताया गया है कि ये फीचर कैसे काम करता है. इस फीचर में दिखाया गया है कि किसी भी चैट को ओपन करें, फिर नीचे दिए गए अटेचमेंट के आइकन पर क्लिक करें. फिर Documents के ऑप्शन पर क्लिक करें. अब जो डॉक्यूमेंट भेजना है, उसे फोन फाइल में से सेलेक्ट कर लें.

इसके बाद आपके सामने स्क्रीन पर नीचे की तरफ ऐड कैप्शन लिखा हुआ नजर आ जाएगा. वहां पर आप कोई भी कैप्शन ऐड कर सकते हैं. ये बिल्कुल फोटो पर कैप्शन ऐड करने जैसा है. फिलहाल इस फीचर को कुछ ही बीटा टेस्टर्स के लिए रोल आउट किया गया है. लेकिन जल्द ही इसे बाकि टेस्टर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा. 

डेस्कटॉप के लिए आ रहा है नया फीचर

इसके अलावा, नई रिपोर्ट के अनुसार, वॉट्सऐप डेस्कटॉप पर वॉइस नोट से जुड़ा नया फीचर आने वाला है. नया फीचर iOS और एंड्रॉयड दोनों यूजर्स के लिए पहले से ही उपलब्ध है. ये है वॉइस नोट की स्पीड को बढ़ाना. 

 WhatsApp पर काफी समय के नए फीचर्स का इंतजार किया जा रहा है. इसमें पोल, अवतार, एडिट, वॉइस स्टेटस अपडेट जैसे फीचर्स शामिल हैं. अवतार फीचर की बात करें, तो इस फीचर के तहत यूजर अपना अवतार बनाकर न केवल स्टिकर्स दोस्तों को भेज सकते हैं बल्कि अपने अवतार को प्रोफाइल फोटो पर लगा सकतें हैं.