WhatsApp upcoming features: सोशल मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपने यूजर्स के लिए नया अपडेट जारी करने जा रहा है. इसमें वॉट्सऐप नया फीचर रोल आउट करने वाला है. एक ऐसा फीचर जो आपकी किस्मत बदल सकता है. अगर आप भी प्राइवेट चैट के लीक होने से परेशान हैं तो ये फीचर आपकी हर प्रॉब्लम का सॉल्यूशन है. दरअसल, कंपनी ने इस फीचर का नाम "Lock Chat" दिया है. इस फीचर की मदद से यूजर्स अब प्लेटफॉर्म पर सिंगल चैट को भी लॉक कर सकेंगे. अब-तक वॉट्सऐप को ही लॉक किया जा सकता था, लेकिन अब बहुत जल्द ऐप के अंदर किसी भी एक उस चैट को लॉक कर सकते हैं जिसे आप सीक्रेट रखना चाहते हैं. आइए जानते हैं इस फीचर से जुड़ी सभी जानकारी.

Wabetainfo की रिपोर्ट से मिला हिंट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Wabetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में इस नए ‘Lock Chat’ फीचर के बारे में जानकारी दी गई है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि WhatsApp जल्द ही अपने प्लेटफॉर्म पर लॉक चैट फीचर लेकर आने वाला है, जिसकी मदद से यूजर्स अब ऐप में किसी भी सिंगल चैट को लॉक कर सकेंगे. यकिनन यह फीचर यूजर्स की प्राइवेसी को एन्हैंस करके सिक्योरिटी के मामले में एक और नई मजबूत लेयर एड करेगा. फिलहाल यह फीचर डेवलपमेंट स्टेज में हैं, जिसे फ्यूचर अपडेट के साथ रोलआउट किया जा सकता है.

फिंगरप्रिंट का मिल सकता है ऑप्शन

रिपोर्ट में इस नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है. स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि यूजर्स को अपनी सबसे ज्यादा प्राइवेट चैट को लॉक करने के लिए फिंगरप्रिंट का ऑप्शन दिया जाएगा. जैसे ही आप किसी चैट में इस ऑप्शन का टॉगल ऑन करेंगे, तो वह चैट लॉक हो जाएगी. चैट को ओपन करने के लिए आपको हर बार फिंगरप्रिंट लगाना होगा. इससे कोई भी दूसरा आपकी चैट को ओपन नहीं कर पाएगा.

और कौन से फीचर्स मचाएंगे धमाल

वॉट्सऐप पर जल्द कई नए फीचर्स जुड़ने वाले हैं. इनमें सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाला फीचर ‘Edit’ फीचर है. पिछले काफी समय से रिपोर्ट्स में यह जानकारी दी जा रही है कि वॉट्सऐप पर जल्द ही एडिट फीचर रोलआउट किया जाएगा, जिसके बाद यूजर टाइपो के साथ भेजे गए मैसेज को एडिट कर सकेंगे. इसके अलावा, WhatsApp ‘Disappearing Messages’ मोड में नए ड्यूरेशन ऑप्शन पेश करने वाला है. अब-तक आप इस मोड को 24 घंटे, 7 दिन और 90 दिन तक ऑन रख सकते थे. वहीं, अब लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें, तो इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप जल्द ही इसमें नए टाइम ड्यूरेशन ऑप्शन 1 साल, 180 दिन, 60 दिन, 30 दिन, 21 दिन, 14 दिन, 6 दिन, 5 दिन, 4 दिन, 3 दिन, 2 दिन, 12 घंटे, 6 घंटे, 3 घंटे और 1 घंटे को भी शामिल किया जाएगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें