WhatsApp लाया गजब का फीचर! अब किसी के भी साथ वॉट्सऐप की Screen कर सकेंगे शेयर, जानें कैसे करें यूज
WhatsApp Screen Sharing: वॉट्सऐप ने बीटा टेस्टर्स के लिए Android 2.23.11.19 अपडेट रिलीज किया है. इस अपडेट के तहत टेस्टर्स को नेविगेशन बार में नई टैब प्लेसमेंट के साथ स्क्रीन शेयरिंग फीचर मिलेगा.
WhatsApp Screen Sharing: इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप (WhatsApp) यूजर्स के लिए लगातार नए अपडेट्स लाता रहता है. इन्हीं में से एक है स्क्रीन शेयरिंग फीचर. इसकी मदद से यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान अपनी स्क्रीन शेयर कर पाएंगे. जैसे की जूम, टीम्स जैसे प्लेटफॉर्म्स ऑफर कर रहे हैं. इसके अलावा नेविगेशन बार में टैब की प्लेसमेंट में भी बदलाव किया गया है. इस बात की जानकारी WABetainfo ने दी है. आइए जानते हैं कैसे कर सकेंगे इस फीचर का इस्तेमाल.
किन यूजर्स को मिलेगा Screen Sharing फीचर
बता दें, वॉट्सऐप ने बीटा टेस्टर्स के लिए Android 2.23.11.19 अपडेट रिलीज किया है. इस अपडेट के तहत टेस्टर्स को नेविगेशन बार में नई टैब प्लेसमेंट के साथ स्क्रीन शेयरिंग फीचर मिलेगा. इस सुविधा के जरिए यूजर अपनी स्क्रीन शेयर कर सकेंगे.
ऐसे कर सकेंगे स्क्रीन शेयर
WABetaInfo की तरफ से शेयर किए गए स्क्रीन शॉट में बताया गया कि बॉटम नेविगेशन बार में नया आइकन जोड़ा गया है. वीडियो के दौरान जब यूजर इस बटन पर टैप करेंगे, तो सिस्टम स्क्रीन का कंटेंट रिकॉर्ड करके सामने वाले यूजर के साथ शेयर करेगा. रिपोर्ट में आगे यह भी बताया गया है कि स्क्रीन शेयरिंग फीचर वॉट्सऐप के पुराने वर्जन के साथ ग्रुप वीडियो कॉल को सपोर्ट नहीं करेगा.
लॉन्च हुआ Edit Message Feature
बता दें, कि वॉट्सऐप ने इस हफ्ते की शुरुआत में एडिट मैसेज फीचर को लॉन्च किया था. इस फीचर की खूबी है कि यह यूजर को मैसेज भेजने के 15 मिनट के अंदर उसे एडिट करने की सर्विस प्रदान करता है. इससे पहले चैट लॉक फीचर रोलआउट किया गया था. इस फीचर के जरिए यूजर अपनी पर्सनल चैट को लॉक कर सकते हैं.