WhatsApp Privacy: वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है. फिलहाल वॉट्सऐप लोगों की प्राइवेसी पर काम कर रहा है. हाल ही में वॉट्सऐप यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए एक नया फीचर Screenshot Blocking लेकर आया है. काफी समय से इस फीचर को लेकर चर्चा हो रही थी. वॉट्सऐप ने व्यू वन्स फोटो और वीडियो के लिए स्क्रीनशॉट ब्लॉकिंग फीचर रोल आउट कर दिया है. फिलहाल ये सर्विस कुछ बीटा टेस्टर्स को मिलेगी. इसके बाद ही ये सभी यूजर्स को मिलेगा. बता दें, View Once के तौर पर भेजी गई वीडियो और फोटो का स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएंगे. आइए जानते हैं कैसे करेगा काम.

WhatsApp स्क्रीनशॉट ब्लॉकिंग फीचर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

WABetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप ने बीटा टेस्टर्स के लिए स्क्रीनशॉट ब्लॉकिंग फीचर रोल आउट करना शुरू कर दिया है. (Screenshot Blocking Feature) बता दें, Mark Zukerburg ने अगस्त के महीने में फेसबुक के 3 नए प्राइवेसी फीचर अनाउंस किए थे. इसमें online status, past participants और screenshot blocking शामिल हैं.

रिपोर्ट की मानें, तो व्हाट्सऐप व्यू वन्स फोटोज और वीडियो का नया वर्जन रिलीज कर रहा है ताकि यूजर को स्क्रीनशॉट और स्क्रीन रिकॉर्डिंग करने से रोका जा सके. Google Play Store से लेटेस्ट व्हाट्सऐप बीटा वर्जन डाउनलोड करने वाले कुछ बीटा यूजर्स के लिए यह फीचर उपलब्ध है. 

कैसे काम करेगा स्क्रीनशॉट ब्लॉकिंग फीचर?

रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी लगाया गया है, जिसमें दिख रहा है कि यह फीचर कैसे काम करेगा. View Once के तौर पर भेजे गए फोटो और वीडियो का स्क्रीनशॉट लेने वाले यूजर को एक एरर मैसेज दिखेगा, जिसमें Can’t Take Screenshot Due to Security Policy लिखा होगा.

अगर यूजर स्क्रीनशॉट के लिए किसी अन्य थर्ड पार्टी ऐप का यूज करेंगे तो हमेशा स्क्रीन या फोटो ब्लैक दिखाई देगी. आमतौर पर View Once फोटो और वीडियो का स्क्रीनशॉट लिया जा सकता है. हालांकि, अब कुछ बीटा टेस्टर्स ऐसा नहीं कर पाएंगे.

नए फीचर के फायदे

अगर यह फीचर आपके WhatsApp अकाउंट के लिए इनेबल है तो किसी के द्वारा स्क्रीनशॉट लेने पर आपको कभी नोटिफिकेशन तो नहीं मिलेगा. हालांकि, स्क्रीनशॉट को प्राइवेसी के तहत सीधा ब्लॉक कर दिया जाएगा. यूजर अभी भी कन्वर्जेशन के स्क्रीनशॉट ले सकते हैं। भले ही उनमें कुछ डिलीट किए हुए मैसेज हों. यह नया फीचर केवल फोटो और वीडियो के लिए ही है. यूजर हमेशा की तरह फोटो और वीडियो को फॉर्वड, सेव या एक्पोर्ट नहीं सकते हैं.