WhatsApp new feature: इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp कथित तौर पर अपने एंड्रॉइड बीटा पर एक नया 'वॉयस स्टेटस अपडेट' (voice status updates) फीचर शुरू कर रहा है. जिससे यूजर्स स्टेटस पर अपने वॉयस नोट्स को भी शेयर कर सकेंगे. WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, बीटा टेस्टर अब टेक्स्ट स्टेटस सेक्शन में नई सुविधा का उपयोग करके वॉयस नोट्स को स्टेटस अपडेट के रूप में शेयर कर सकते हैं. WhatsApp यूजर्स को शेयर करने से पहले रिकॉर्डिंग को छोड़ने की क्षमता प्रदान करके यूजर्स को उनकी वॉयस रिकॉर्डिंग पर अधिक कंट्रोल देता है.

30 सेकेंड का होगा स्टेटस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि WhatsApp यूजर्स अधिकतम 30 सेकेंड का वॉयस नोट शेयर कर सकते हैं. स्टेटस पर शेयर किए गए वॉयस नोट को सुनने के लिए यूजर्स को अपना WhatsApp लेटेस्ट वर्जन के लिए अपडेट करना होगा. वॉयस नोट्स जिन्हें स्टेटस अपडेट के रूप में साझा किया जाएगा, वे एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होंगे, जिससे यह तय किया जाएगा कि केवल वे लोग जिन्हें उपयोगकर्ता अपनी गोपनीयता सेटिंग्स के भीतर चुनते हैं, उन्हें सुन सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

24 घंटे में गायब हो जाएंगे वॉयस नोट

WhatsApp स्टेटस में इमेज और वीडियो स्टेटस जैसे ही ये वॉयस नोट के स्टेटस भी 24 घंटे में खुद से गायब हो जाएंगे. इसके अलावा, उपयोगकर्ता इसे स्टेटस अपडेट के रूप में पोस्ट करने के बाद सभी के लिए वॉयस नोट्स भी हटा सकते हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि आने वाले हफ्तों में नई सुविधा और अधिक उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध होगी.