WhatsApp New Feature: वॉट्सऐप पर जल्द मिलेगा 'Do not Disturb' मिस्ड कॉल अलर्ट, जानें कैसे करेगा काम
रिपोर्ट की मानें, तो इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप जल्द ही एक नया 'Do not Disturb' मिस्ड कॉल अलर्ट फीचर लेकर आने वाली है। इस नए अपडेट के बाद यूजर को 'Do not Disturb' ऑन होने के बाद व्हाट्सऐप पर आई मिस्ड कॉल की जानकारी चैट में मिलेगी.
WhatsApp Missed Call Alert: वॉट्सऐप (WhatsApp) यूजर्स के लिए लगातार नए अपडेट्स आ रहे है. पिछले दिनों भी तीन नए फीचर्स का ऐलान हुआ था. अब वॉट्सऐप बिजनेस यूजर्स के लिए नया अपडेट आने वाला है. वॉट्सऐप का नया एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस पेश करने जा रहा है. जल्द ही इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप अपने यूजर्स के एक नया ‘Do not Disturb’ API (एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस) लेकर आने वाला है. इस फीचर के बाद यूजर Do not Disturb मोड ऑन होने के बाद WhatsApp पर आई कॉल की जानकारी मिलेगी. आइए डिटेल में जानते हैं इस नए मिस्ड कॉल अलर्ट के बारे में सबकुछ.
चैट से मिलेगा Missed Call Alert WABetaInfo पर इस फीचर से जुड़ी जानकारी दी गई है. वॉट्सऐप की तरफ से नए फीचर को रोलआउट कर दी गयी है. हालांकि, अपडेट आने वाले में थोड़ा टाइम लग सकता है. रिपोर्ट की मानें, तो इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp जल्द ही एक नया ‘Do not Disturb’ मिस्ड कॉल अलर्ट फीचर लेकर आने वाला है. इस नए अपडेट के बाद यूजर को ‘Do not Disturb’ ऑन होने के बाद WhatsApp पर आई मिस्ड कॉल की जानकारी चैट में मिलेगी. मैसेज के जरिए मिलेगी जानकारी रिपोर्ट में इस नए अलर्ट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि यूजर को जानकारी मिलेगी कि फोन में ‘Do not Disturb’ मोड ऑन होने के बाद आपको यह WhatsApp मिस्ड कॉल आई हैं. पहले iOS बीटा यूजर्स को यह अपडेट मिल था. वहीं, अब Android WhatsApp बीटा यूजर्स को भी यह फीचर जल्द ही मिल सकता है. WhatsApp पर सर्वे में हिस्सा लेने का मिलेगा मौका Whatsapp कई नए फीचर्स का इंतजार लंबे समय से है, इनमें पोल, एडिट, वॉइस स्टेटस अपडेट जैसे फीचर्स शामिल है. इसके अलावा, इस लिस्ट में WhatsApp अवतार फीचर भी है. इस फीचर के तहत यूजर अपना अवतार बनाकर न केवल स्टिकर दोस्तों को भेज सकते हैं बल्कि अपने अवतार को प्रोफाइल फोटो पर लगा सकते हैं. हाल ही खबर आयी थी कि WhatsApp जल्द ही एक इन-ऐप सर्वेस फीचर पेश करने वाला है, जिसमें ऑफिशियल WhatsApp अकाउंट के जरिए यूजर्स को सर्वे में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा.