WhatsApp Manage Yourself: चैटिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप भारत में एक नया फीचर लेकर आने वाली है, जिसमें WhatsApp यूजर प्लेटफॉर्म पर खुद को मैसेज भेज सकेंगे. WhatsApp ने सोमवार को 'Message Yourself' नाम का एक नया फीचर शुरू करने की घोषणा की है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि खुद के लिए जरूरी नोट्स, रिमाइंडर और अपडेट भेजने के लिए यह फीचर बहुत काम आने वाला है, जिसमें आप खुद से चैट कर पाएंगे. इस मैसेज योरसेल्फ फीचर के जरिए यूजर्स अपनी To-do लिस्ट, शॉपिंग लिस्ट, नोट्स आदि संभाल कर रख सकते हैं.

कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं नया फीचर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस नए 'Message Yourself' फीचर का इस्तेमाल करने के लिए अपना WhatsApp एप्लिकेशन खोल सकते हैं. एक नई चैट बनाए, फिर अपने कॉन्टेक्ट लिस्ट के टॉप पर क्लिक करें और मैसेजिंग शुरू करें. यह नया फीचर Android और iPhone पर उपलब्ध होगा और आने वाले हफ्तों में सभी यूजर्स के लिए शुरू कर दिया जाएगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

WhatsApp ने लॉन्च किए ये ए फीचर्स

इस महीने की शुरुआत में, Meta ने संस्थापक और CEO मार्क जुकरबर्ग ने WhatsApp पर कई सारे नए फीचर्स को लॉन्च किया है. इसमें 32 लोगों के साथ वीडियो कॉलिंग, इन-चैट पोल, और ग्रुप की लिमिट को बढ़ाकर 1024 व्यक्तियों तक करना आदि शामिल है. इसके साथ ही WhatsApp ने Communities on WhatsApp नाम से नए फीचर को लॉन्च किया.

जुकरबर्ग ने कहा कि हम WhatsApp पर Communities को लॉन्च कर रहे हैं. यह नया फीचर ग्रुप को कई सारे सब-ग्रुप में बांटकर बेहतर बनाता है, जिससे मल्टीपल थ्रेड, अनाउंसमेंट चैनल और भी बहुत कुछ मिलता है. इसके साथ ही हम 32 लोगों के साथ वीडियो कॉलिंग भी शुरू कर रहे हैं. यह सभी नए फीचर एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड हैं और इसलिए आपकी सभी चैट सुरक्षित है.