अब WhatsApp पर मनचाहे अपडेट की मिलेगी जानकारी, iOS यूजर्स के लिए आया 'Channel List' फीचर- ऐसे करेगा काम
WhatsApp Channel List: नया फीचर स्टेटस टैब में ही जोड़ा जाएगा, जिसे अब 'अपडेट' कहा जाता है. यहां पर दोनों स्टेटस अपडेट्स और चैनल नजर आएंगे.
WhatsApp channels feature: मेटा के स्वामित्व वाली कंपनी WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म पर अपडेट्स की भरमार कर रहा है. इन दिनों वॉट्सऐप iOS यूजर्स के लिए नए 'Channel List' फीचर पर काम कर रहा है. नया फीचर उन यूजर्स के लिए है, जो वन-टू-मैनी टूल के जरिए अपना पसंदीदा चैनल फॉलो कर सकेंगे. WABetainfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, नया फीचर स्टेटस टैब में ही जोड़ा जाएगा, जिसे अब 'अपडेट' कहा जाता है. यहां पर दोनों स्टेटस अपडेट्स और चैनल नजर आएंगे.
विशेष रूप से, अब स्टेटस अपडेट्स हॉरिजॉन्टल वे में दिखाई देंगे, ताकि चैनल लिस्ट को ज्यादा जगह मिल सके. रिपोर्ट में कहा गया है कि जिस सेक्शन में स्टेटस अपडेट्स डिस्प्ले होते हैं, वहीं पर चैनल्स भी दिखाए जाएंगे. इसके अलावा, यूजर्स जिन चैनल्स को फॉलो करेंगे, उन पर यूजर्स का पूरा कंट्रोल होगा और जब उनका कंट्रोल होगा, तो वो सब प्राइवेसी में रहेगा.
क्या है वॉट्सऐप चैनल फीचर
WABetainfo ने इस फीचर से जुड़ा एक स्क्रीनशॉट शेयर किया था. इसमें कहा गया कि वॉट्सऐप स्टेटस टैब का नाम बदलकर चैनल करने की प्लानिंग कर रहा है. चैनल लिस्ट ऐप के स्टेटस वाले सेक्शन में लिस्ट होंगे. वॉट्सऐप चैनल पर एक प्राइवेट स्पेस होगा, जहां फोन नंबर और चैनल से जुड़ने वाले यूजर की जानकारी हमेशा छिपी रहेगी.
वॉट्सऐप चैनल में क्या है खास
WABetainfo की रिपोर्ट में कहा गया है कि यूजर्स के पास इस बात का कंट्रोल होगा कि वो किस चैनल को सब्सक्राइब करना चाहते हैं. साथ ही कोई नहीं देख पाएगा कि आप किसे फॉलो कर रहे हैं.
जल्द दिखेगा 'Channel Lists' फीचर
इसके अलावा, रिपोर्ट में बताया गया कि चैनल्स हैंडल को सपोर्ट करेंगे. इससे यूजर्स को आसानी से ढूंढने और पसंदीदा अपडेट तक पहुंचने में आसानी होगी. रिपोर्ट में आगे कहा गया कि चैनल लिस्ट फीचर फिलहाल अंडर डेवलपमेंट फेज में है. इस अपडेट को जल्द ही जारी किया जाएगा.
वॉट्सऐप ने जारी किए ये दो अपडेट्स
इसके अलावा, वॉट्सऐप ने चैट को और मजेदार और प्रोडक्टिव बनाने के लिए अपने प्लेटफॉर्म पर नए अपडेट्स 'Polls' और 'Sharing with captions'को अनाउंस किया है. ये दोनों फीचर्स भी बड़े काम के हैं. पोल फीचर में कंपनी ने तीन ऑप्शंस जोड़े हैं - सिंगल-वोट पोल, अपनी चैट में पोल ढूंढने, और पोल परिणामों पर अपडेट रहें, जबकि, कंपनी ने 'शेयरिंग विद कैप्शन' फीचर पेश किया, जो अब यूजर्स को मीडिया को कैप्शन के साथ फॉरवर्ड करने का ऑप्शन देता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें