Twitter New Feature: माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर अब यूजर्स को स्क्रीनशॉट लेने से रोक रही है. हाल ही में ऐसे कई मामले देखे गए हैं, जहां ट्विटर स्क्रीनशॉट लेने पर अपने यूजर्स को पॉप-अप नोटिफिकेशन भेज रही है और स्क्रीनशॉट ना लेकर ट्वीट का लिंक शेयर करने को कह रही है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई यूजर्स ने इस बारे में जानकारी दी, इनमें से ऐप रिसर्चर Jane Manchun Wong और सोशल मीडिया एनालिस्ट Matt Navarra खास तौर पर शामिल हैं. इन दोनों ने ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस बात की जानकारी दी है कि ट्विटर अपने यूजर्स को स्क्रीनशॉट (Twitter No Screenshot) लेने पर नोटिफिकेशन भेज रहा है और स्क्रीनशॉट की बजाय लिंक शेयर करने को कह रहा है.

क्या नोटिफिकेशन भेज रही कंपनी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्विटर के इस फीचर को सबसे पहले ऐप रिसर्चर Jane Manchun Wong ने देखा और इसे लेकर ट्वीट भी किया. उन्होंने अपने ट्वीट में बताया कि कंपनी की तरफ से स्क्रीनशॉट लेने पर एक पॉप-अप नोटिफिकेशन भेजा जा रहा है, जिसमें लिंक को कॉपी कर शेयर करने की बात हो रही है. इसके अलावा एक सोशल मीडिया कंसल्टेंट और इंडस्ट्री एनालिस्ट हैं उन्होंने भी इस बात को उठाया है.

क्या है पूरा मामला

सोशल मीडिया कंसल्टेंट ने 7 अक्टूबर को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि ट्विटर अब यूजर्स को स्क्रीनशॉट लेने देना नहीं चाहता. उन्होंने आगे बताया कि वो चाहता है कि ट्विटर पर एक्टिव यूजर्स किसी दूसरे या राइवल प्लेटफॉर्म पर ट्वीट को देखने के बजाय ट्वीटर पर ही यूजर के ट्वीट को देखें. उन्होंने इस मामले को लेकर कुछ स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किए हैं. 

बता दें कि ऐप रिसर्चर Jane Manchun Wong ने अपने ट्विट के रिप्लाई में बताया कि अभी तक ये फीचर iOS यूजर्स को ही दिख रहा है. बता दें कि ट्विटर के इस फीचर का मकसद केवल फॉरवर्ड किए गए स्क्रीनशॉट को पढ़ने की बजाय अपने प्लेटफॉर्म पर ज्यादा यूजर्स को लाना है. 

कंपनी ने लॉन्च किया था एडिट बटन

कंपनी ने हाल ही में एडिट बटन को भी लॉन्च किया था, जिसकी मदद से आप अपने ट्वीट में हुई किसी गलती को आसानी से ठीक कर पाएंगे. हालांकि इसकी एक समयसीमा होगी. इसके अलावा ये एडिट बटन अभी पूरी दुनिया में लागू नहीं हुआ है और इसे किसी-किसी देश में ही लागू किया गया है. वहीं इस बटन का एक्सेस भी चुनिंदा लोगों को ही दिया गया है. 

कंपनी ने बताया कि कुछ भी बदलाव करने के लिए सिर्फ यूजर के पास 30 मिनट का ही समय मिलता है और ये एडिट बटन फीचर ट्विटर ब्लू मेंबर्स के लिए लॉन्च हो चुका है. इस फीचर को अभी कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में शुरू किया गया है.