• होम
  • तस्वीरें
  • WhatsApp Groups: वॉट्सऐप के 5 सेफ्टी फीचर्स, जो आपका रखते हैं ख्याल; जानिए कैसे करते हैं काम

WhatsApp Groups: वॉट्सऐप के 5 सेफ्टी फीचर्स, जो आपका रखते हैं ख्याल; जानिए कैसे करते हैं काम

मेटा के स्वामित्स वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp) काफी पॉपुलर मैसेजिंग सर्विस प्लेटफॉर्म है. वॉट्सऐप अपनी मैसेजिंग सुविधा के साथ अपने यूजर्स की प्राइवेसी का भी ख्याल रखता है. वॉट्सऐप यूजर्स के लिए कई प्राइवेसी फीचर्स लेकर आया है. इनकी मदद से अब यूजर्स अपने फ्रैंड्स और फैमिली से बेफिक्र होकर बात कर सकते हैं. आइए जानते हैं आपको वॉट्सऐप की तरफ से कौन-कौन से सेफ्टी फीचर्स (Safety Features) मिलते हैं. 
Updated on: November 29, 2022, 01.46 PM IST
1/6

Group Privacy Settings

वॉट्सऐप पर सिर्फ आपको वहीं लोग ग्रुप में ऐड कर सकते हैं, जिनके पास आपका नंबर होगा. WhatsApp Group Privacy Settings और ग्रुप इंवाइट सिस्टम की मदद से यूजर्स ये तय कर पाएंगे कि कौन उन्हें ग्रुप में ऐड कर सकता है. बता दें, आपको किसी को भी ग्रुप में ऐड करने की अनुमति नहीं देनी चाहिए. इसके लिए आपको तीन ऑप्शंस मिलते हैं. पहला- कोई भी आपको ग्रुप में ऐड कर सकता है, दूसरा- आपके कॉन्टैक्ट्स और तीसरा- जिनको आपने अपने कॉन्टैक्ट्स में चुन रखा हो.   

2/6

Forward Limits

एक बार में कई लोगों को मैसेज फॉर्वर्ड करने वाली सर्विस पर वॉट्सऐप लिमिट्स लेकर आया है. वॉट्सऐप नई ग्रुप फॉर्वर्डिंग लिमिट सुविधा लेकर आया है, जहां मैसेजेस का नाम "forwarded label" होगा. इसकी मदद से यूजर्स एक मैसेज को पांच की जगह एक ही बार ग्रुप में फॉर्वर्ड कर पाएंगे. अगर आपको उस मैसेज का सोर्स नहीं पता है, तो आपको उसे फॉर्वर्ड नहीं करना चाहिए.   

3/6

Block and Report

जिन यूजर्स को बेमतलब के मैसेज नहीं पसंद हैं या फिर उन्हें पर्सनली और ग्रुप्स में गलत मैसेज आ रहे हैं. तो ऐसे मामले में उनके पास उन अकाउंट्स को ब्लॉक और रिपोर्ट करने का ऑप्शन मिलता है.   

4/6

Fact checking on WhatsApp

देश में, वॉट्सऐप पर 10 ऐसी फेक्ट चेकिंग ऑर्गेनाइजेशन है, जो प्लेटफॉर्म पर गतल जानकारी फैलाने वालों पर यूजर्स को आइडेंटीफाइ, रिव्यू और वेरिफाई करने में मदद करता है.   

5/6

Admin control

By Default होता है कि कोई भी पार्टीसिपेंट ग्रुप में मैसेज भेजने और उसकी जानकारी, सब्जैक्ट, आइकन और डिस्क्रिप्शन को बदल सकता है. जबकि एडमिन के पास कंट्रोल होता है कि कौन ग्रुप्स में मैसेज कर सकता है.   

6/6

Leave Group Silently

जब आप किसी ग्रुप में ऐड हैं और उसे लेफ्ट करना चाहते हैं, तो आप चुप-चुप बाहर निकल सकते हैं. इसकी भनक ग्रुप एडमिन को छोड़कर किसी भी पार्टीसीपेंट को नहीं लगेगी. इस फीचर की मदद से यूजर्स बेझिझक ग्रुप्स को छोड़ सकते हैं.