• होम
  • तस्वीरें
  • Telegram Update: अब चैटिंग होगी और भी ज्यादा मजेदार, लॉन्च हुए टॉपिक्स इन ग्रुप समेत कई दमदार फीचर्स

Telegram Update: अब चैटिंग होगी और भी ज्यादा मजेदार, लॉन्च हुए टॉपिक्स इन ग्रुप समेत कई दमदार फीचर्स

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम (Telegram) ने अपनी ऐप्लीकेशन पर कई मेजर अपडेट्स को लॉन्च किया है.  कंपनी ने यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए अपने नए फीचर टॉपिक्स इन ग्रुप्स को रोलआउट कर दिया है. साथ ही कंपनी ने कलेक्टिव यूजरनेम फीचर को भी रोलआउट कर दिया है. कंपनी के अनुसार, अन्य विशेषताओं के अलावा प्लेटफॉर्म प्रीमियम यूजर्स के लिए नए इमोजी पैक के साथ वीडियो मैसेज के लिए वॉयस-टू-टेक्स्ट की सुविधा भी प्रदान करता है. आइए जानते हैं नए अपडेट्स के बारे में.
Updated on: November 08, 2022, 02.44 PM IST
1/4

ऐसे काम करेगा फीचर

नए टॉपिक फीचर को कंपनी ने 200 से अधिक मेंबर्स वाले ग्रुप के लिए रोलआउट किया है. इसकी मदद से यूजर्स ग्रुप में किसी एक टॉपिक पर बात कर सकते हैं. यानी यूजर किसी भी टॉपिक के लिए अलग जगह बना सकते हैं और पोल, पिन किए गए मैसेज और बॉट जैसे फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे. टेलीग्राम छोटे ग्रुप के लिए जल्द इस फीचर को जारी करने वाला है.  

2/4

यूनिक यूजर नेम

नए टॉपिक फीचर के साथ टेलीग्राम ने यूनिक यूजर नेम की सुविधा को भी जारी किया है. कंपनी के इस बदलाव के बाद यूजर्स अपने-अपने अकाउंट और टेलीग्राम पर सार्वजनिक रूप से सुलभ चैनलों के लिए अलग-अलग नाम दे सकते हैं, ताकि टेलीग्राम पर उन्हें आसानी से ढूंढा जा सकें.  

3/4

वॉइस-टू-टेक्स्ट फीचर

नए फीचर्स को आईओएस और एंड्रॉयड दोनों के लिए जारी किया गया है. बता दें कि कंपनी ने इस साल की शुरुआत में ही वॉइस-टू-टेक्स्ट फीचर को जारी किया था. अब इस फीचर को वीडियो मैसेज के लिए भी रोलआउट कर दिया गया है. हालांकि, इस सुविधा का फायदा केवल प्रीमियम यूजर्स ही ले सकेंगे.  

4/4

नए इमोजी पैक

टेलीग्राम ने 12 नए इमोजी पैक को भी रिलीज किया है, इनमें पम्किन और घोस्ट की इमोजी भी शामिल हैं। इस सुविधा को भी वॉइस टू टेक्स्ट फीचर की तरह प्रीमियम यूजर्स तक ही सीमित किया गया है.