PhonePe smart speakers: ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म फोनपे ने अपने स्मार्ट स्पीकर में अमिताभ बच्चन की आवाज के जोड़ा है, इसके जरिए जब भी कस्टमर पेमेंट पूरी करेंगे तो उन्हें अभिनेता अमिताभ बच्चन की आवाज में कन्फर्मेशन मिल जाएगी. ये सेलिब्रिटी वॉयस फीचर  हिंदी और अंग्रेजी में भाषा में अवेलेबल और इसे आने वाले समय में दूसरी भाषा में भी लॉन्च किया जाएगा. चलिए आपको बता देते हैं इस फीचर को कैसे एक्टिवेट करना है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फीचर बढ़ाएगा फोनपे की पॉपुलैरिटी 

कंपनी का कहना है कि  स्मार्ट स्पीकर ने देश भर में 100 करोड़ के ट्रांजेक्शन को वैलिड किया है और साथ ही अमिताभ बच्चन की खासियत वाले सेलिब्रिटी वॉयस ओवर को ऐप में शामिल करने से व्यापारियों और ग्राहकों दोनों के लिए पेमेंट एक्सपीरियंस बढ़ेगा, जिससे यह पहले से कई ज्यादा इंटरैक्टिव हो जाएगा. बता दें कि फोनपे स्मार्ट स्पीकर एक साल पहले लॉन्च किया गया था और तबसे 19,000 पोस्टल कोड में मर्चेंट पार्टनर ने चार मिलियन डिवाइस का यूज किया है.साथ ही कंपनी का मानना है कि इससे  फोनपे स्मार्ट स्पीकर की पॉपुलैरिटी और भी बढ़ जाएगी. 

  

ये है फीचर की खासियत 

कंपनी के अनुसार  फोनपे स्मार्ट स्पीकर कई खासियत से लैस है इसमें चार दिनों तक की बैटरी लाइफ है और फोनपे स्मार्ट स्पीकर कई भारतीय भाषाओं में वॉयस भुगतान सूचनाएं प्रदान करते हैं, इसमें चार दिनों तक की बैटरी लाइफ है , साथ ही ये शोर वाले स्थानों पर साफ ऑडियो देता है. इसमें लास्ट पेमेंट को दोबारा चलाने के लिए एक रिप्ले बटन भी दिया गया है. 

ऐसे करें फीचर को एक्टिवेट 

‘फॉर बिजनेसऐप’ से नए फीचर को एक्टिवेट करने के लिए पहले फोनपे फॉर बिजनेस ऐप खोलना होगा और फिर होम स्क्रीन पर स्मार्ट स्पीकर सेक्शन पर जाना होगा. इसके बाद 'माई स्मार्ट स्पीकर' के तहत 'स्मार्ट स्पीकर वॉइस' पर क्लिक करना, फिर पसंदीदा भाषा में अमिताभ बच्चन की आवाज चुन लिजिए और आवाज को एक्टिव करने के लिए 'कन्फर्म' पर क्लिक कर दीजिए. इसके बाद डिवाइस कुछ ही घंटों में अमिताभ बच्चन की आवाज में  अपडेट भाषा के साथ रीबूट हो जाएगा. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें