WhatsApp से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं आधार कार्ड, फॉलो करनी होगी ये मामूली प्रक्रिया
WhatsApp Aadhaar Card: वॉट्सऐप का इस्तेमाल मैसेज भेजने, कॉल, वीडियो कॉल करने में आमतौर पर किया जाता है लेकिन आधार कार्ड डाउनलोड करना ये भी वॉट्सऐप का एक इन्टरेस्टिंग फीचर है.
WhatsApp Aadhaar Card: वॉट्सऐप एक इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है, जिसके जरिए कोई भी शख्स दुनिया या देश के किसी भी कोने में बैठे दूसरे शख्स को मैसेज भेज सकता है और रिसीव कर सकता है. वॉट्सऐप का इस्तेमाल मैसेज को फॉरवर्ड करने में होता है और ये काफी आसान प्रक्रिया भी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप वॉट्सऐप के जरिए आधार कार्ड को भी डाउनलोड कर सकते हैं. वॉट्सऐप का इस्तेमाल मैसेज भेजने, कॉल, वीडियो कॉल करने में आमतौर पर किया जाता है लेकिन आधार कार्ड डाउनलोड करना ये भी वॉट्सऐप का एक इन्टरेस्टिंग फीचर है.
वॉट्सऐप से ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं आधार कार्ड
- सबसे पहले अपने मोबाइल नंबर पर +91-9013151515 को सेव करना हैट
- ये नंबर MyGov HelpDesk का है
- नंबर जोड़ने के बाद वॉट्सऐप खोलें और कॉन्टैक्ट लिस्ट रिफ्रेश करें
- अब इस नंबर के साथ चैटबॉक्स को खोलें
- चैटबॉक्स को ओपन करने के बाद नमस्ते या hi लिखकर भेजें
- चैटबॉक्स डिजिलॉकर और कोविन सर्विस के बीच में से किसी एक को चुनें
- यहां डिजिलॉकर (Digilocker) को चुनना होगा
- आपसे पूछा जाएगा कि डिजिलॉकर अकाउंट है तो Yes लिखें
- इसके बाद 12 अंकों वाला आधार कार्ड नंबर डालें
- नंबर वेरिफाइ करने के लिए मोबाइल पर ओटीपी दिया जाएगा
- ओटीपी डालें और इसके बाद डिजिलॉकर से जुड़े सभी डॉक्यूमेंट्स दिखेंगे
- आधार कार्ड चुनने के लिए 1 नंबर लिखकर भेजना होगा
- 1 लिखकर भेजने पर आधार कार्ड PDF फाइल में मिल जाएगा
WhatsApp पर कैसे चेक करें अपना PNR स्टेटस
व्हाट्सएप (WhatsApp) पर PNR Status और लाइव ट्रेन ट्रैकिंग की जांच करने के लिए अपने स्मार्टफोन के कॉन्टैक्ट लिस्ट में Railofy की ट्रेन पूछताछ संख्या (+91-9881193322) को सेव करें. इसके बाद व्हाट्सएप खोलें और रेलोफी के चैटबॉट नंबर की चैट विंडो में जाएं. चैट विंडो में 10 अंकों का पीएनआर नंबर टाइप करें और सेंड पर टैप करें.
रेलोफी चैटबॉट पर आप पीएनआर स्टेटस, ट्रेन की स्थिति और अलर्ट जैसे सर्विसेज का फायदा उठा सकते हैं. चैटबॉट अब ऑटोमैटिकली आपको व्हाट्सएप पर ट्रेन की रीयल-टाइम स्थिति भेजता रहेगा.
आपको बता दें कि आप अपने मोबाइल फोन 139 डायल करके भी ट्रेन के लाइव स्टेटस को चेक कर सकते हैं. इसके लिए रेलवे ने अलग से सुविधा दे रखी है. रेलवे के हेल्पलाइन नंबर 139 पर आपको एक प्लेटफॉर्म पर कई सारी सुविधाओं का फायदा मिलता है.