Netflix Password Sharing: नेटफ्लिक्स का इस्तेमाल आज के समय में काफी ज्यादा होता है. लोग अक्सर नेटफ्लिक्स का इस्तेमाल अपने खाली समय में, कुछ इंट्रस्टिंग देखने के लिए करते हैं. वहीं नेटफ्लिक्स का रिचार्ज महंगा होने की वजह से लोग इसे रिचार्ज करने की बजाय दोस्तों, रिश्तेदारों से लेते हैं. अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं, तो आपके लिए ये खबर जरूरी है. अब आप आने वाले दिनों में अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ पासवर्ड शेयर नहीं कर पाएंगे. दरअसल कंपनी ने पासवर्ड शेयरिंग (Netflix Password Sharing) को खत्म करने का फैसला लिया है. आइए जानते है इसके पीछे की वजह. 

क्या है वजह?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल कंपनी का कहना है कि पासवर्ड शेयरिंग से यूजरबेस को काफी नुकसान हुआ है. बीते साल नेटफ्लिक्स के सब्सक्राइबर्स की संख्या भी तेजी से कम हुई है. इसी वजह से कंपनी अब इस पासवर्ड शेयरिंग सर्विस पर रोक लगाने की तैयारी कर रही है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

मार्च के बाद नहीं शेयर कर पाएंगे पासवर्ड

रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी के नए CEO Greg Peters ने कहा कि पासवर्ड शेयरिंग को मार्च के अंत तक बंद कर दिया जाएगा. हालांकि, पासवर्ड लिमिट के बाद भी यूजर्स को HD Format में कंटेंट देखने को मिलता रहेगा. उन्होंने आगे कहा कि पासवर्ड शेयरिंग पर रोक लगाने से नेटफ्लिक्स का यूजरबेस बढ़ सकता है.

इन देशों में चल रही है टेस्टिंग 

बता दें, नेटफ्लिक्स कोस्टा रिका, चिली, पेरू और कुछ अन्य देशों में ब्लॉक पासवर्ड शेयरिंग फीचर की टेस्टिंग कर रहा है. इन देशों में कंपनी उन यूजर्स से 3 डॉलर (250 रुपए) चार्ज वसूल रही है, जिन्होंने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ पासवर्ड शेयर किए हैं. अब देखना ये होगा की बदलाव के बाद Netflix अपने यूजर्स से पासवर्ड शेयरिंग करने पर कितना चार्ज लगाता है. 

रिपोर्ट्स के अनुसार, यूजर्स को पासवर्ड शेयर करने के लिए 250 से 300 रुपए महीने चार्ज देना पड़ता है. हालांकि कंपनी की तरफ से फिलहाल कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है कि देश में कब तक पासवर्ड शेयरिंग पर रोक लगाई जाएगी और यूजर्स को पासवर्ड शेयर करने पर कितना चार्ज देना होगा.