How to post a GIF on Instagram comment: इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के लिए जबरदस्त फीचर लेकर आया है. इस फीचर का यूज करके आप अपने इमोशंस को शब्दों की जगह GIFs में बयां कर सकते हैं. इसका मतलब ये कि इंस्टा पर अब आप कमेंट सेक्शन में लिखने के साथ-साथ GIFs भी भेज सकते हैं. इंस्टा के इस मचअवेटेड फीचर का यूजर्स लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. नया फीचर हूबहू फेसबुक और वॉट्सऐप की तरह ही है. इस फीचर की अनाउंसमेंस इंस्टाग्राम के हेड Adam Mosseri ने की है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Instagram हेड Adam Mosseri ने मंगलवार को Mark Zuckerberg के साथ Meta चैनल चैट के दौरान ‘Post GIFs in Comments’ फीचर को पेश किया है. इस दौरान उन्होंने बताया कि यह अब-तक का सबसे हाई-डिमांड में रहने वाला फीचर है, जिसका इंतजार यूजर्स लंबे समय से कर रहे थे. अब फाइनली यूजर्स का इंतजार खत्म हो गया है. सभी यूजर्स के लिए फोटो व वीडियो शेयरिंग ऐप ने इस फीचर को उपलब्ध करा दिया है. 

कमेंट सेक्शन में GIFs से कर सकेंगे रिप्लाई

बता दें, GIF (ग्राफिक्स इंटरचेंज फॉर्मेट) होता है, जो कि यूजर्स के इमोशन को एक छोटे मूविंग एनिमेशन इमेज में बयां करता है. Gif को कमेंट में पोस्ट करने का फीचर इससे पहले फेसबुक और वॉट्सऐप पर ही था. इन दोनों ही प्लेटफॉर्म पर यह फीचर काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि, अब-तक इंस्टाग्राम पोस्ट पर GIF पोस्ट करने की क्षमता मौजूद नहीं थी, लेकिन अब इसे सभी के लिए लाइव कर दिया गया है. आप सीधे की किसी पोस्ट के कमेंट सेक्शन में जाएंगे, तो आपको GIF का बटन दिखेगा. इस बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने कई जीआईएफ देखने को मिलेंगे, आप अपनी पसंद का कोई भी जीआईएफ पोस्ट में कमेंट कर सकते हैं.

जल्द आएगा Lyrics in Reels फीचर

मेटा चैनल चैट के दौरान Mosseri ने एक और नए फीचर की डीटेल्स शेयर की. इस कंपनी जल्द ही रोलआउट कर सकती है. इस फीचर का नाम lyrics in Reels होगा. जैसे कि नाम से समझ आता है कि यह फीचर यूजर्स को रील्स में लिरिक्स की सुविधा प्रोवाइड करेगा. मेटा चैनल चैट के जरिए यह संकेत मिलता है कि इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के फीडबैक को काफी गंभीरता से लेता है. साथ ही यूजर्स की डिमांड के अनुसार फोटो व वीडियो शेयरिंग ऐप फीचर्स रोलआउट करती है.

Instagram पर आ गया ‘Multiple Links in Bio’ फीचर

Instagram ने हाल ही में ‘Multiple Links in Bio’ फीचर रोलआउट किया था. इससे पहले इंस्टाग्राम यूजर अपनी प्रोफाइल के बायो में केवल 1 ही लिंक को पोस्ट कर पाते थे. वहीं, लेटेस्ट अपडेट के बाद बायो में एक-साथ 5 लिंक को पोस्ट किए जा सकते हैं. बता दें, इंस्टाग्राम पर बिजनेस चलाने वाले यूजर्स व इंफ्लुएंसर्स के लिए यह बायो फीचर काफी काम का साबित का होता है. बायो के जरिए वह अपने अन्य सोशल मीडिया हैंडल्स व जरूरी लिंक्स को इंस्टाग्राम पर प्रमोट कर पाते हैं. अब-तक वह केवल 1 ही लिंक बायो में शेयर कर पाते थे, लेकिन अब वह एक-साथ 5 लिंक्स शेयर करने में सक्षम हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें