Instagram पर बनाएं Notes और दोस्तों के साथ करें शेयर, जानिए क्या है ये फीचर और कैसे करता है काम
Instagram Notes: नया फीचर लोगों के साथ अनाउंसमेंट की तरह काम करेगा. इन नोट्स को लिख कर आप अपने क्लोज फ्रेंड या फिर फॉलोअर के साथ शेयर कर सकते हैं. जानिए कैसे करेगा काम.
Instagram Notes: फोटो एंड वीडियो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम (Instagram) अपने यूजर्स के लिए दमदार फीचर्स रोलआउट करता रहता है. हाल ही में इंस्टा ने एक नया फीचर जारी किया है, जिसे रोलआउट भी कर दिया है. इसके जरिए यूजर्स अपने करीबियों और फॉलोवर्स के साथ नोट्स शेयर कर सकते हैं. नया फीचर लोगों के साथ अनाउंसमेंट की तरह काम करेगा. इन नोट्स को लिख कर आप अपने क्लोज फ्रेंड या फिर फॉलोअर के साथ शेयर कर सकते हैं, जिन्हें आप भी फॉलो करते हैं. इसकी समय सीमा केवल 24 घंटे की होती है, जो ऑनलाइन स्टिकी नोट्स की तरह काम करता है.
कैसे बनाएं Instagram Notes
- इस फीचर का इस्तेमाल चुनिंदा यूजर्स की कर सकते हैं.
- इसके लिए डाइरेक्ट मैसेज सेटिंग में जाकर एक्सेस कर सकते हैं.
- इसके बाद, वहां आपके दोस्तों के लिखे हुए नोट्स आपको चैट लिस्ट के ऊपर एक हॉरिजॉन्टल लाइन में नजर आएंगे.
- यहीं पर आपको एक ऐड का ऑप्शन नजर आएगा, जिसे टैप कर आप नया नोट बना सकते हैं.
क्या है Instagram Notes की खासियत
Instagram Notes में आप सिर्फ 60 कैरेक्टर्स ही जोड़ सकते हैं. साथ ही एक वक्त पर एक नोट तैयार कर सकते हैं, जो कि 24 घंटे तक लाइव रहेगा. अगर आप इस दौरान कोई नया नोट बनाएंगे तो पिछला नोट अपने आप गायब हो जाएगा. नोट को लिखते वक्त आपको कंट्रोलिंग का ऑप्शन मिलेगा, जिसमें आप क्लोज फ्रैंड्स (Close Friends) और फॉलोअर्स को सेलेक्ट कर सकते हैं, जिसे आप नोट्स दिखाना चाहते हैं.
हाल ही में Instagram ने एक अपडेट के जरिए स्टोरी में 60 सेकेंड का वीडियो अपलोड करने का फीचर दिया है. इससे पहले यूजर्स एक स्टोरी में सिर्फ 15 सेकंड की क्लिप ही डाल सकते थे. इसकी वजह से लंबे वीडियो स्टोरी में शेयर करने पर अलग-अलग स्टोरी में टूट जाते थे और रील्स को शेयर करने पर सिर्फ 15 सेकंड का ट्रेलर ही शेयर हो पाता था.