Instagram अपने यूजर्स के लिए नए-नए अपडेट्स लाता रहता है. इस ऐप पर यूजर्स को डायरेक्ट मैसेज (DM) की सुविधा भी मिलती है. Facebook की तरह इंस्टाग्राम में भी DM और स्टोरीज के लिए Polls फीचर दिया गया है. इसके जरिए यूजर्स कोई भी सवाल पूछ सकते हैं और आंसर के लिए 2-3 ऑप्शन भी दे सकते हैं. Polls फीचर्स को हाल में इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप के लिए भी जारी किया गया है. अगर आपने अभी तक इस फीचर का यूज नहीं किया है तो परेशान न हों. हम आपको इस आर्टिकल में इंस्टाग्राम डायरेक्ट मैसेज में पोल क्रिएट करने का तरीका बताएंगे.

Instagram में ऐसे करें पोल फीचर का इस्तेमाल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंस्टाग्राम यूजर्स एंड्रॉयड और iOS डिवाइस पर डायरेक्ट मैसेज के जरिए पोल भेज सकते हैं. यह सुविधा अपनी स्टोरी में पोल स्टिकर ऐड करने के समान ही काम करती है. ग्रुप चैट में पोल के रिजल्ट सभी को दिखाई देंगे, क्योंकि वे रियल टाइम में डाले जाते हैं. आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके पोल क्रिएट कर सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

  • सबसे पहले अपने डिवाइस में Instagram ओपन करें.
  • अब DM सेक्शन के लिए राइट साइड में सबसे ऊपर आ रहे आइकन पर क्लिक कर दें.
  • फिर उस ग्रुप को ओपन करें, जिसमें पोल क्रिएट करना चाहते हैं.
  • इसके बाद स्टीकर ऑप्शन पर क्लिक कर दें। यह आपको नीचे की तरफ मैसेज बार के पास मिलेगा.
  • उस पर क्लिक करते ही आपके सामने Avataer, Selfie और Poll का ऑप्शन आएगा.
  • पोल पर क्लिक कर दें. फिर सवाल और ऑप्शन ऐड करें. अब नीचे आ रहे क्रिएट पोल पर क्लिक कर दें.

Polls देखें पर टैप करके आप अपना वोट बदल सकते हैं या पोल में और ऑप्शन जोड़ सकते हैं. बता दें कि ग्रुप चैट में कोई भी व्यक्ति अपना वोट बदलने या नए ऑप्शन जोड़ सकता है. साथ ही, पोल फीचर केवल स्टोरीज और ग्रुप चैट तक ही सीमित नहीं है. अगर आप डायरेक्ट मैसेज में कोई फोटो या वीडियो शेयर करते हैं, तो उसमें कस्टम पोल स्टिकर भी जोड़ सकते हैं. इसका तरीका नीचे बताया गया है. 

फोटो और वीडियो के साथ जोड़ सकते हैं पोल

  • डायरेक्ट मैसेज सेक्शन ओपन करें और उस चैट पर जाएं, जिसमें पोल के साथ फोटो और वीडियो ऐड करना चाहते हैं.
  • फिर कैमरा आइकन पर क्लिक करके फोटो या वीडियो सिलेक्ट कर लें.
  • अब स्टीकर आइकन पर क्लिक करें। यहां आपको पोल का ऑप्शन मिलेगा.
  • उस पर क्लिक करके आप ऊपर बताए गए तरीके से पोल क्रिएट कर पाएंगे.