How to record WhatsApp call: अक्सर कई बार ऐसा हुआ है, जब लोग फोन पर कुछ जरूरी बात करते हैं, तो उसके लिए कॉल रिकॉर्डिंग ऑन कर लेते हैं. सामान्य कॉल के साथ ऐसा कर पाना मुश्किल नहीं है, क्योंकि अधिकतर फोन में इन-बिल्ट कॉल रिकॉर्डिंग फीचर दिया जाता है. लेकिन मोबाइल डेटा और कॉलिंग रिचार्ज के बढ़ते ही यूजर्स ने नॉर्मल कॉल से वॉट्सऐप कॉल पर स्विच किया. अब लोग ज्यादा से ज्यादा वॉट्सऐप पर ही बात करते हैं. इसे आप रिकॉर्ड नहीं कर सकते, क्योंकि इसके लिए कोई इन-बिल्ट रिकॉर्डिंग फीचर (Call Recording feature) नहीं दिया गया है. लेकिन आप हमारी बताई गई टिप्स के जरिए वॉट्सऐप की कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप वॉट्सऐप पर कॉल रिकॉर्डिंग करना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए गूगल के प्ले स्टोर पर जाना होगा. वहां जाकर आप फ्री में रिकॉर्डिंग ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं, जिसे आप सुनने के साथ-साथ शेयर और डाउनलोड भी कर सकते हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कहां से डाउनलोड करें वॉट्सऐप कॉल रिकॉर्डिंग ऐप

वॉट्सऐप की इंपॉर्टेंट कॉल को अगर आप रिकॉर्ड करना चाहते हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है. आपको इसके लिए गूगल प्ले स्टोर पर फ्री में ऑप्शन मिल जाएगा. इसकी मदद से आप सभी कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं. इस ऐप का नाम है Call recorder cube ACR ऐप, जिसकी मदद से आप कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं. इसे आपको बार बार ऑन-ऑफ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसमें ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग फीचर उपलब्ध है. कॉल डिस्कनेक्ट होने के बाद ऐप में जाकर रिकॉर्डिंग सुन सकते हैं. 

कैसे करें रिकॉर्डिंग शुरू

  • रिकॉर्डिंग शुरू करने के लिए गूगल प्ले स्टोर से Call Recorder Cube ACR ऐप डाउनलोड करें. 
  • इसे इंस्टॉल हो जाने के बाद ऐप को ओपन करें.
  • इसके बाद सभी परमिशन को एक-एक कर ओके कर दें. 
  • परमिशन देते समय टर्म एंड कंडीशन को ध्यान से पढ़ें.
  • इसके बाद एप की सेटिंग में जाकर वॉट्सऐप के ऊपर क्लिक करें. 
  • इसके बाद रिकॉर्डिंग ऑन कर दें. अब आप वॉट्सऐप पर बात कर इसे चेक कर सकते हैं..