How to create poll on WhatsApp: वॉट्सऐप (WhatsApp) ने इस महीने अपने कई फीचर्स को जारी किया है. नवंबर महीने की शुरुआत में लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ने 4 फीचर्स रोल आउट किए थे, जिसमें से एक कम्युनिटी फीचर और पोलिंग फीचर है. यहां हम बात कर रहे हैं पोलिंग फीचर (Polling feature) के बारे में. इस फीचर्स को एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है. इस फीचर के जरिए यूजर्स एक पोल क्रिएट करके कोई भी सवाल अपने कॉन्टैक्ट लिस्ट में शामिल लोगों से पूछ सकते हैं. इसका यूज करना बहुत आसान है.

WhatsApp Polls Feature

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐप का यह पोल फीचर ग्रुप चैट और सिंगल चैट दोनों के लिए यूज किया जा सकता है. WhatsApp Polls फीचर यूजर को आंसर के लिए अधिकतम 12 ऑप्शन के साथ पोल क्रिएट करने की सुविधा देता है. ग्रुप या चैट पर भेजे गए पोल में आंसर के लिए कई ऑप्शन मिलेंगे. नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करके आप पोल क्रिएट कर सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

एंड्रॉयड के लिए अपनाएं यह तरीका

  • अपने डिवाइस में व्हाट्सऐप ओपन करें.
  • उसके बाद मैसेज बार पर राइट साइड में आ रहे अटैच फाइल के आइकन पर क्लिक कर दें.
  • ऐसा करते ही आपके सामने कई ऑप्शन आ जाएंगे। उसमें से Poll पर क्लिक करें.
  • अब आपको अपना सवाल लिखना होगा. फिर नीचे आंसर के लिए ऑप्शन ऐड करने होंगे.
  • फिर नीचे आ रहे सेंड बटन पर क्लिक कर दें.
  • यह तरीका आप सिर्फ एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए अपना सकते हैं.

आईफोन के लिए फॉलो करें यह स्टेप

  • iPhone में आपको Poll का ऑप्शन अटैच आइकन पर क्लिक करने से नहीं मिलेगा.
  • इसके लिए आपको मैसेज बार के लेफ्ट साइड में आ रहे प्लस आइकन पर क्लिक करना होगा.
  • उसके बाद एंड्रॉयड फोन की तरह सवाल और ऑप्शन ऐड करें.
  • फिर राइट साइड में सबसे ऊपर आ रहे Send बटन पर क्लिक कर दें.
  • इस तरह आप आसानी से पोल क्रिएट कर पाएंगे.

जानकारी के लिए बता दें कि WhatsApp यूजर अपनी इच्छा के अनुसार आसंर के लिए दिए गए सभी ऑप्शन को वोट कर सकते हैं. हालांकि, पोल्स को शेयर या फॉरवर्ड नहीं किया जा सकता है. इस पर केवल रिएक्ट या आंसर दे सकते हैं.