Google purchase request feature: गूगल (Google) ने हाल ही में अपना एक बड़ा इवेंट गूगल फॉर इंडिया 2022 (Google For India 2022) ऑर्गेनाइज किया था. इसमें गूगल ने नए प्रोडक्ट्स और प्रोजेक्ट्स का ऐलान किया था. इस इवेंट में गूगल की सीईओ सुंदर पिचाई के साथ अश्विणी वैष्णव भी मौजूद थे. इस इवेंट में कंपनी ने बच्चों और पेरेंट्स के लिए नया फीचर जारी किया है. इस फीचर का नाम 'परचेज रिक्वेस्ट' (Purchase request feature) है. नए फीचर में परिवारों को बच्चों की खरीदारी को स्वीकार या अस्वीकार करने का ऑप्शन मिलता है. टेक दिग्गज ने मंगलवार को एक ब्लॉगपोस्ट में कहा, परचेस रिक्वेस्ट से परिवारों के लिए पेमेंट किए गए ऐप और इन-ऐप खरीदारी दोनों को सुरक्षित रूप से खरीदना आसान हो जाएगा. आइए जानते हैं इस नए फीचर के बारे में. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर यूजर्स के पास परिवार का पेमेंट मेथड सेटअप नहीं है, तो 13 साल से कम उम्र के बच्चे सीधे फैमिली मैनेजमेंट को परचेज रिक्वेस्ट भेज सकेंगे. यूजर्स तभी अपने डिवाइस पर एप्लीकेशन या इन-ऐप खरीदारी के बारे में जरूरी जानकारी के साथ रिक्वेस्ट भेज सकेंगे. इसके बाद ही तय कर सकते हैं कि खरीदारी पूरी होनी चाहिए या नहीं.

पेमेंट मेथड्स के जरिए ले सकेंगे फैसला

अगर वो खरीदारी पूरी करने का फैसला लेते हैं, तो वो गूगल प्ले गिफ्ट कार्ड समेत अपनी खुद की स्टोर्ड पैमेंट मेथड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. परिवार प्रबंधकों को इन परचेज रिक्वेस्ट के लिए रियल-टाइम डीटेल्स मिलेंगी. लेकिन बाद में फैसला लेने के लिए वो इसे अप्रूवल रिक्वेस्ट क्यू में भी देख सकेंगे. 

इस इवेंट के दौरान कंपनी ने कई और फीचर्स पेश किए हैं. शानदार फैसिलिटी देने के लिए गूगल ने Digilocker के साथ भी पार्टनशिप की है. इसके जरिए गूगल एंड्रॉयड डिवाइसेस पर सरकार की तरफ से जारी किए गए ID को लोकल स्टोरेज देगा. ये पार्टनरशिप गूगल की एआई सर्विसेस का हिस्सा है. 

गूगल पे होगा और भी ज्यादा सुरक्षित

गूगल पे में अब यूजर्स को और भी ज्यादा सिक्योरिटी अलर्ट देखने को मिलेंगे. साथ ही अब यूजर्स को संग्धिग्द ट्रांजैक्शन के लिए अलर्ट भी मिलेगा. साथ ही इसमें अब वॉयस फीचर के जरिए ट्रांजैक्शंस सर्च करने का ऑप्शन मिलेगा. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें