Google Alert! ये खतरनाक ऐप्स आपके फोन को कर सकते हैं खाली, आज ही फोन से तुरंत करें डिलीट
Google alert: गगूल ने 13 ऐप्स को प्ले स्टोर से डिलीट कर दिया है. दरअसल ये आपके फोन की बैटरी किल कर रहे थे. साथ ही मोबाइल डेटा भी ज्यादा खर्च हो रहा था.
Google Alert: गूगल प्ले स्टोर पर कई सारे ऐप्स ऐसे हैं, जो आपके फोन पर अटैक कर सकते हैं. अटैक यानी आपका पर्सनल डेटा चुरा सकते हैं या फिर आपकी बैंकिंग डीटेल्स लीक कर सकते हैं. हाल ही में गूगल ने यूजर्स की सिक्योरिटी को देखते हुए प्ले स्टोर से 13 ऐप्स को डिलीट किया है. इन ऐप्स को 20 मिलियन से ज्यादा से बार डाउनलोड किया गया है. गूगल की तरफ से इन ऐप्स में खामी ढूंढ़ी गई है. ऐसे में अगर आपके फोन में ये ऐप्स डाउनलोड हैं, तो तुरंत डिलीट कर दें, वरना आपका फोन खाली हो सकता है.
गूगल ने किया प्ले स्टोर से डिलीट
दरअसल ये ऐप्लीकेशन आपके फोन की बैटरी जल्दी-जल्दी किल कर रही थी. साथ ही आपका मोबाइल डेटा भी इन ऐप्स को इस्तेमाल करने से ज्यादा खर्च हो रहा था. गूगल ने ऐसी ही और खामियों पर एक्शन लेते हुए इन ऐप्स को प्ले स्टोर से डिलीट किया है. बता दें, इसको लेकर MCAfree Mobile research team के रिसर्चर ने रिपोर्ट किया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ये ऐप्स फोन के बैकग्राउंड में लगातार रन करते हैं, जिसकी वजह से फ्रॉड का खतरा ज्यादा बना हुआ था. इसी के चलके गूगल ने इन 13 खतरनाक ऐप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया है. अगर आपके फोन में भी ये ऐप्स डाउनलोड हो रखे हैं, तो आप उन्हें तुरंत डिलीट कर दें. कंपनी हमेशा ऐसे मैलेशियस ऐप्स पर नजर रखती है, जिसको लेकर बार-बार यूजर्स से सतर्क रहने को कहती है. इन ऐप्स के जरिए फ्रॉड डेट चोरी करते हैं, साथ ही कई फाइनेंशियल फ्रॉड एक्टिविटी करते हैं.
किन ऐप्स को करना होगा डिलीट
इन ऐप्स की लिस्ट में High Speed Camera, SmartTask, Flashlight+, Memo calendar, English-Korean Dictionary, BusanBus, Quick Notes, Smart Currency Converter, Joycode, EzDica, Instagram Profile Downloader, Ez Notes या Image Vault - Hide Images जैसे ऐप्स शामिल हैं, जो आपको हार्म पहुंचा सकते हैं.
दरअसल ये ऐप्स डेटा चोरी करने के अलावा फाइनेंशियल फ्रॉड भी करते हैं. जैसे कि अगर आपके फोन में आपके अकाउंट से जुड़ी जानकारी स्टोर है, तो वो उन्हें हैक कर आपका पूरा पैसा चोरी कर सकते हैं. ऐसे ऐप्स पर नजर रखने के लिए सबसे पहले ऐप्स के बारे में डीटेल में जानें और रिव्यूज को पढ़ते रहें. अगर किसी ने इन ऐप्स को लेकर रिव्यू खराब लिखा है, तो उसे डाउनलोड करने से बचें.