क्या आपने Gmail के इन कूल फीचर्स को ट्राई किया? बड़ी फाइल भेजने से लेकर मेल को म्यूट करने तक का है ऑप्शन
Gmail Cool Features: जीमेल पर कुछ ऐसे फीचर्स हैं, जिनका इस्तेमाल शायद आप बहुत कम करते हैं. लेकिन ये आपके रेगुलर Gmail यूज करने के लिए बड़े फायदेमंद हैं. जानिए कैसे करें इस्तेमाल.
Gmail Cool Features: जीमेल अपने यूजर्स के लिए दमदार फीचर्स लाता रहता है. इन फीचर्स की मदद से यूजर्स का काम और भी आसान हो गया है. चाहें फिर वो Undo Send Mail हो या फिर मेल को म्यूट करना हो. ये सभी फीचर्स बड़े की काम के हैं. आइए जानते हैं कैसे काम करते हैं ये दमदार फीचर्स, जो आपके Gmail एक्सपीरियंस को और भी शानदार बना देगा.
अनडू सेंड फीचर (Undo Send Feature)
Gmail पर अक्सर देश-दुनिया के मेल भेजे जाते हैं. ऐसे में कई बार ऐसा होता है कि आपका मेल या तो बिना अटैचमेंट के चला जाता है या फिर गलत जगह सेंड हो होता है. ऐसे में घबराने वाली कोई बात नहीं है. Gmail आपको Undo का ऑप्शन देता है.
ऐसे करें यूज
- सबसे पहले Gmail की सेटिंग्स में जाए
- अब Undo सेंड के ऑप्शन पर क्लिक करें
- क्लिक करने के बाद एक्टिव कर दें
- जब भी आप मेल करेंगे, तो एक छोड़ी सी विंडो में Message Sent और Undo का ऑप्शन मिलेगा
- अगर आपने गलती से मेल सेंड कर दिया है तो Undo कर सकते हैं.
म्यूट फीचर (Mute Feature)
जब भी आप किसी साइट पर जाते हैं, तो वहां आपसे लॉग इन डीटेल्स मांगी जाती है. इसकी वजह से उन वेबसाइट के प्रमोशनल ईमेल और फालतू ईमेल आपके Gmail पर आने लगते हैं. ऐसे में आप उन मेल्स से छुटकारा पाने के लिए उन मेल्स को सेलेक्ट करके मेल के ऊपर दिखे 3 डॉट्स पर क्लिक करके म्यूट कर सकते हैं. इसके बाद आपके सेलेक्ट किए गए मेल्स फ्यूचर में Archive में चले जाएंगे.
जीमेल का लैंग्वेज बदलना (Change Gmail Language)
जीमेल की अगर आप भाषा बदलना चाहते हैं, तो वो काफी आसान है. इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको Gmail की सेटिंग्स में जाना होगा. उस पर क्लिक करते ही सबसे ऊपर आपको लैंग्वेज चेंज करने का ऑप्शन मिलेगा. इसमें इंग्लिश लैंग्वेज डिफॉल्ट होती है, उसकी जगह हिंदी समेत दूसरी भाषाओं को आप सेलेक्ट कर सकते हैं.
जीमेल पर बड़ी फाइल्स सेंड कर सकते हैं (Gmail Longer Files)
Gmail पर आप 25MB तक कोई भी फाइल्स या अटैचमेंट भेज सकते हैं. लेकिन कई बार आप जो अटैचमेंट भेजना चाहते हैं, वो 25MB से ज्यादा की होती है. लेकिन Gmail इसे इजाजत नहीं देता है. ऐसे में आप लोड न लें. आप उस फाइल को ड्राइव पर अपलोड करके उसका लिंक शेयर कर सकते हैं.
Grammer का ख्याल रखता है Gmail (Grammer Suggestion on/off)
जीमेल की सेटिंग्स के अंदर डिफॉल्ट टेक्स्ट स्टाइल के नीचे ग्रामर का ऑप्शन दिया गया है. इसमें यूजर्स अपने मुताबिक, उसे ऑन/ऑफ कर सकते हैं. बदलाव करने के बाद Save के ऑप्शन पर क्लिक करना न भूले.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें