Flipkart launches Flipverse: फ्लिपकार्ट ने दिवाली के मौके पर एक नया फीचर्स लॉन्च करने की घोषणा की है. इस नए फीचर्स में आपको डेडिकेटेड वर्चुअल शॉपिंग का एक्सपीरियंस मिलेगा. नए फीचर्स का नाम Flipverse है. यह फीचर्स कंपनी के सिर्फ एंड्रॉयड ऐप पर मिलेगा और iOS यूजर्स के लिए यह फिलहाल उपलब्ध नहीं है. 23 अक्टूबर से यह सुविधा सभी यूजर्स को मिलेगी. यह एक्सपीरियंस एक 3D स्टाइल का हो सकता है. कंपनी ने इसे Polygon-इनक्यूबेटेड ऑर्गनाइजेशन eDAO के साथ पार्टनरशिप में बनाया है.  क्या है Flipverse Flipverse एक मेटावर्स है जहां आप मौजूद ना होते हुए भी किसी मॉल की तरह घर बैठे ही शॉपिंग कर सकेंगे. इसमें ग्राहकों को Supercoins भी कमाने का मौका मिलेगा और नए-नए ऑफर्स भी मिलेंगे. कंपनी के मुताबिक, Flipverse किसी भी एंड्रॉयड मोबाइल ऐप पर काम करेगा. हालांकि iOS यूजर्स के लिए यह फिलहाल उपलब्ध नहीं है. कई कंपनियों से की साझेदारी अपने Flipverse को सफल बनाने के लिए फ्लिपकार्ट ने Puma, Noise, Nivea, Lavie, Tokyo Talkies, Campus, VIP, Ajmal Perfumes जैसी कंपनियों के साथ साझेदारी की है. कंपनी ने बताया है कि वर्चुअल 3-डी एक्सपीरियंस के स्ट्रीमिंग यूजर्स को क्लाउड स्ट्रीमिंग के जरिए मिलेगा. फ्लिपकार्ट ने बताया कि इसमें यूजर्स को अपना एक अवतार तैयार करने का ऑप्शन मिलेगा, जो चुनिंद ब्रांड के स्टोर पर वर्चुअली इंटरैक्ट कर सकेगा. यह फ्लिपवर्स का पार्ट होगा.   शॉपिंग का मिलेगा बेहतरीन अनुभव Flipverse की मदद से यूजर्स को मेटावर्स शॉपिंग एक्सपीरियंस डिजिटल दुनिया में उपभोक्ताओं को एक्सेस देकर उनके लिए इंटरैक्टिव और इमर्सिव शॉपिंग अनुभव की पेशकश करेगा. यहां कस्टमर्स अपने पसंदीदा ब्रांड के साथ-साथ सुपरकॉइन और डिजिटल कलेक्टिबल भी एक्सेस कर पाएंगे. इनोवेटिव इंडस्ट्रीज को मिलेगा बढ़ावा फ्लिपकार्ट लैब्स में प्रोडक्ट स्ट्रेटजी एंड डिप्लॉयमेंट के VP और हेड नरेन रवुला ने बताया कि फ्लिपवर्स के लॉन्च के साथ इनोवेटिव इंडस्ट्रीज को बढ़ावा मिलेगा और ई-कॉमर्स के क्षेत्र में ग्राहकों को नई तरह से शॉपिंग करने का मौका मिलेगा. मेटावर्स में भी मिलेगा ऑफर्स का फायदा नरेन ने बताया है कि ग्राहकों को उनकी पसंद के ब्रैंड्स पर ऑफर्स और सुपर कॉइन्स का फायदा मिलेगा. साथ ही वे डिजिटल कलेक्टीबल्स भी खरीद पाएंगे. ऐसा शॉपिंग अनुभव कई पश्चिमी देशों में दिया जा रहा है और अब भारत में भी बड़े स्तर पर इसकी शुरुआत की उम्मीद की जा रही है. कंपनी को उम्मीद है कि ग्राहक बेहतर ढंग से ब्रैंड्स से जुड़ पाएंगे और किसी प्रोडक्ट पर प्रतिक्रिया भी दर्ज कर सकेंगे.