Amazon Prime Lite Subscription: Amazon ने अपने वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Amazon Prime के लिए एक नया सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया है. अपना सब्सक्राइबर बेस बढ़ाने के लिए कंपनी ने एक सस्ता एनुअल सब्सक्रिप्शन प्लान शुरू करने का फैसला किया है- Prime Lite. इसमें आपको कुछ सेलेक्टेड ऑर्डर पर फ्री डिलीवरी और Prime Video पर लिमिटेड एक्सेस भी मिलेगा. यानी कि रेगुलर प्राइम मेंबरशिप का सस्ता वर्जन है, इसमें आपको प्राइम मेंबरशिप जैसे कुछ-कुछ फायदे दिए जाएंगे, लेकिन पूरा फायदा लेने के लिए आपको रेगुलर प्राइम मेंबरशिप लेनी होगी. 

Prime Lite Subscription Price

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एमेजॉन ने इस साल की शुरुआत में ये लाइट वर्जन चुनिंदा ग्राहकों के लिए पेश किया था, जिसे अब सभी यूजर्स के लिए जारी किया गया है. इस प्लान की कीमत 999 रुपये सालाना रखी गई है. इसके मुकाबले रेगुलर प्राइम मेंबरशिप की कीमत 1,499 रुपये है. आपको 999 रुपये में प्राइम मेंबरशिप के कुछ फायदे मिलेंगे. 

Amazon Prime Membership Plans

मंथली प्लान (1 महीना)- 299

क्वार्टर्ली प्लान (3 महीना)- 599

एनुअल प्लान (12 महीना)- 1499

एनुअल प्राइम लाइट (12 महीना)- 999

कैसे खरीद सकते हैं Prime Lite?

प्राइम लाइट एनुअल मेंबरशिप लेने के लिए आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और Amazon Pay Balance से खरीद सकते हैं. भारत के बाहर जारी किए गए क्रेडिट या डेबिट कार्ड से मेंबरशिप नहीं खरीद सकते. वहीं वर्चुअल कार्ड या वर्चुअल बैंक अकाउंट भई यूज़ नहीं हो सकता.

Prime Lite Benefits

रेगुलर प्राइम में जहां वन-डे फ्री डिलीवरी मिलती है, वहीं प्राइम लाइट में टू-डे फ्री डिलीवरी मिलती है. यानी ऑर्डर करने के दो दिनों के अंदर ऑर्डर डिलीवर होगा और क्योंकि इसपर फ्री डिलीवरी के लिए मिनिमम ऑर्डर की शर्त लागू नहीं होगी. इसपर 25 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा. अगर आप मॉर्निंग डिलीवरी लेते हैं तो आपको 175 रुपये प्रति आइटम चार्ज देना होगा. Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5% कैशबैक भी मिलेगा. Prime day Sale का अर्ली एक्सेस भी मिलेगा. अगर Prime Video की बात करें तो आप प्राइम पर वीडियोज़ और मूवीज़ भी देख सकेंगे. लेकिन एक आईडी से दो डिवाइस पर ही साइन इन कर सकेंगे. वीडियोज़ ऐड्स के साथ HD क्वालिटी में उपलब्ध रहेंगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें