iPhone यूजर्स बस एक टैप से कर सकेंगे कॉन्टैक्टलेस पेमेंट, Apple लेकर आ रहा है कमाल का फीचर
Apple Tap to Pay: iPhone यूजर्स के लिए एप्पल एक नया टैप टू पे फीचर लेकर आ रहा है. इसके जरिए आप सिर्फ एक टैप से कॉन्टैक्टलेस पेमेंट कर सकते हैं.
Apple Tap to Pay: iPhone यूजर्स के लिए एप्पल जल्द एक नया फीचर लाने वाला है, जिसकी सहायता से लाखों व्यापारी Apple Pay, कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट और डेबिट कार्ड और अन्य डिजिटल वॉलेट से बिना किसी अतिरिक्त हार्डवेयर या पेमेंट टर्मिनल की सहायता से अपने डिवाइस पर पेमेंट ले सकेंगे.
We just introduced Tap to Pay on iPhone, a great way for millions of small businesses to accept contactless payments right from their iPhone. It’s easy, secure, and will be coming out later this year. https://t.co/w6P6oS7grm
— Tim Cook (@tim_cook) February 9, 2022
कौन कर सकेगा इस्तेमाल
एक बार सभी के लिए iPhone पर टैप टू पे उपलब्ध हो जाने के बाद, व्यापारी iPhone XS या उसके बाद के डिवाइस पर एक iOS एप के माध्यम से कॉन्टैक्टलेस पेमेंट को ले सकेंगे.
कैसे होगा पेमेंट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
भुगतान के समय व्यापारी ग्राहकों को अपने आईफोन, एप्पल वॉच को Apple Pay, या कॉन्टैक्टलेस डेबिट-क्रेडिट कार्ड को अपने iPhone के पास लाने को कहेंगे, जिसके बाद NFC टेक्नोलॉजी की सहायता से ये पेमेंट हो जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
एप्पल पे और एप्पल वॉलेट की वाइस प्रेसीडेंट जेनीफर बेली ने कहा, "iPhone पर Tap to Pay बिजनेस को कॉन्टैक्टलेस पेमेंट स्वीकार करने और आईफोन की सिक्योरिटी का इस्तेमाल कर नए चेकआउट एक्सपीरिएंस को अनलॉक करने का तरीका प्रदान करेगा."
सुरक्षित रहेगा कस्टमर्स का डेटा
एप्पल ने कहा कि आईफोन पर Tap to Pay के साथ, कस्टमर्स का पेमेंट डेटा उसी तकनीक के द्वारा सुरक्षित रहता है, जो Apple Pay को सुरक्षित बनाता है.
कंपनी ने कहा, "iPhone पर टैप टू पे का उपयोग करके किए गए सभी लेनदेन सुरक्षित एलिमेंट का उपयोग करके एन्क्रिप्ट और प्रोसेस्ड किए जाते हैं. Apple Pay के जैसे ही Apple को नहीं पता रहता कि क्या खरीदा जा रहा है या कौन इसे खरीद रहा है."
06:34 PM IST