Apple WWDC 2022: एप्पल ने अपने मोस्ट अवेटेड एप्पल WWDC 2022 का ऐलान कर दिया है. हर साल कंपनी वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस यानी की WWDC को ऑर्गेनाइज करता है. इन इवेंट्स में कंपनी अपने नई फीचर्स और ऑपरेटिंग सिस्टम को पेश करता है. अब कंपनी का ये इवेंट काफी नजदीक आ चुका है. आइए जानते हैं आप इस इवेंट को कहां और कैसे देख सकेंगे.

इवेंट डेट का हुआ खुलासा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें GSM Arena की एक रिपोर्ट में देखा गया कि एप्पल ने अपने अपकमिंग इवेंट की डेट का खुलासा कर दिया है. कंपनी Apple WWDC 2022 को 6 जून से लेकर 10 जून के बीच आयोजित कर सकती है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

इस बार के वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में डेवलपर्स खुद भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा पाएंगे. इसका मतलब ये कि डेवलपर्स फिजिकली भी इस इवेंट में जा सकते हैं. हालांकि इसके लिए एप्पल एक सीमित संख्या निर्धारित की है कि उनके इस इवेंट में कितने डेवलपर्स फिजिकली जा सकते हैं.

लिमिटेड डेवलपर्स के लिए ओपन

अगर इसके ओपनिंग कीनोट की बात करें, तो वो अभी प्री-रिकॉर्डेड है. लेकिन Cupertino के 1 Infinite Loop में स्थित एप्पल पार्क के दरवाजे कुछ लिमिटेड डेवलपर्स के लिए जरूर खुलेंगे. डेवलपर्स के ग्रुप एप्पल के इंजीनियर्स और डिजाइनर्स के कीनोट्स देख सकते हैं. इस इवेंट में हिस्सा लेने के लिए कई लकी डेवलपर्स ने इस हफ्ते की शुरुआत में ही ऑनलाइन फॉर्म फिल कर दिया है, जिसके लिए कंपनी उन्हें इन्वीटेशन भेज रही है. 

डेवलपर्स को फॉलो करने होंगे ये रूल्स

रिपोर्ट के अनुसार, जो डेबलपर्स इस इवेंट का हिस्सा होंगे, उन्हें स्वास्थ्य और सुरक्षा संबंधी प्रोटोकॉल्स को जरूर फॉलो करना होगा. एप्पल के प्रोटोकॉल में कोरोना की टेस्ट शामिल है. डेवलपर्स को अपना COVID-19 टेस्ट कराना होगा, जब रिपोर्ट नेगिटिव आए, तो उसके सर्टिफिकेट को कंपनी को थमाना होगा. साथ ही सभी का मास्क लगाना बेहद जरूरी है, क्योंकि उसके बाद ही इस इवेंट में डेवलपर्स को अंदर जाने की परमीशन मिलेगी, जिससे कि वो एप्पल पार्क के नए डेवलपर्स सेंटर में घुम सकेंगे.

इस साल क्या होगा खास

इस साल के वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में बहुत कुछ क्या आने वाला है. एप्पल हो सकता है iPhone, iPad, Mac, Apple Watch और Apple TV के लिए अपने लेटेस्ट सॉफ्टवेयर्स को पेश करेगा. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक एप्पल इस साल iOS 16, iPadOS 16, macOS 13, tvOS 16 और watchOS 9 जैसे नए ऑपरेटिंग सिस्टम को पेश कर सकती है.