Apple iPhone 15 लॉन्च इवेंट के लिए एलन मस्क ने भी की तैयारी, X पर लाइक बटन में जोड़ा यूनिक एनिमेशन
Apple Wonderlust 2023, iPhone 15 Launch Event: Elon Musk ने एप्पल के मेगा इवेंट Wonderlust के लिए X के लाइक बटन में यूनिक एनीमेशन जोड़ा है.
Apple Wonderlust 2023, iPhone 15 Launch Event: एलन मस्क (Elon Musk) ने एप्पल के मेगा इवेंट Wonderlust के लिए X के लाइक बटन में यूनिक एनीमेशन जोड़ा है. Apple Event हैशटैग का इस्तेमाल करने पर ये एनीमेशन लागू हो जाता है. मैकरुमर्स की रिपोर्ट के अनुसार, लाइक बटन पर क्लिक करने से लोगो टुकड़ों में फैल जाता है, और फिर टिपिकल लव हार्ट में बदल जाता है. एनीमेशन एप्पल इवेंट के 'मल्टी-कलर्ड मैटेलिक एप्पल लोगो' को बढ़ावा देने के लिए इस्तेमाल किए गए एप्पल लोगो ग्राफिक्स की जैसा है, जो संभवतः iPhone 15 Pro पर टाइटेनियम फ्रेम के जैसा है.
यूजर्स ने दिया रिएक्शन
कई यूजर्स ने X पर भी इसे लेकर पोस्ट किया. एक यूजर ने लिखा कि क्या एप्पल इवेंट एनीमेशन आपके लिए भी काम कर रहा है. एक अन्य यूजर ने कहा कि एप्पल इवेंट हैशटैग ने लाइक बटन के लिए एक एनीमेशन लागू किया है. एक और अन्य यूजर ने कहा कि एप्पल इवेंट ने लाइक बटन को बदल दिया है। इसे देखने के लिए बटन को दो बार टैप करें.
iPhone 15 Launch Live Updates: कब-कहां देखें एप्पल इवेंट LIVE
Apple के Wonderlust इवेंट को हर बार की तरह कंपनी के हेडक्वार्टर Cupertino में ऑर्गेनाइज किया जाएगा. यूजर्स इस LIVE इवेंट को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट Apple.in पर या फिर YouTube पर देख सकते हैं.
iPhone 15 को मिलेगा फास्ट डेटा ट्रांसफर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एप्पल अपने सभी iPhone मॉडल पर USB-C पोर्ट लेकर आएगी, हालांकि पॉपुलर एप्पल एनालिस्ट मिंग-ची कुओ ने कहा कि केवल iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में यूजर्स को फास्ट डेटा ट्रांसफर का फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि iPhone के दोनों प्रीमियम मॉडल में कम से कम USB 3.2 या थंडरबोल्ट3 पोर्ट होंगे, जबकि बेस iPhone 15 और iPhone 15+ में USB 2.0 पोर्ट होंगे.
फास्ट चार्जिंग स्पीड
रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ Apple iPhone 15 मॉडल में यूजर्स को 35W तक चार्जिंग मिलने की संभावना भी है. इससे यूजर्स को फास्ट चार्जिंग स्पीड भी मिलेगी.
एप्पल इवेंट में क्या होगा लॉन्च?
इस इवेंट में कंपनी 4 नए iPhone लॉन्च कर सकती है. इस लिस्ट में iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल है. रिपोर्ट्स में सामने आया है कि इस बार के iPhones को iPhone 15 Ultra भी नाम दिया जा सकता है. लेकिन नई रिपोर्ट दावा करती है कि Apple iPhone 15 Pro Max ही नाम रखेगा. रेगुलर iPhone 15 और iPhone 15 Plus बेस मॉडल्स ही रहेंगे, जिनके एलुमिनियम साइड्स और बैक में ग्लास लगा होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें