Apple Wonderlust 2023, iPhone 15 Launch Event: एप्पल अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन iPhone15 में USB-C चार्जिंग केबल लेकर आने की तैयारी कर रही है, जिससे आईफोन यूजर्स के लिए एक नए युग की शुरुआत होगा. दरअसल, भारत सहित कई देश सभी स्मार्ट डिवाइस के लिए एक कॉमन चार्जिंग पोर्ट के रूप में USB Type-C को अपनाने पर सहमत हुए हैं. Apple Wonderlust इवेंट में आज रात 10.30 बजे लेटेस्ट स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाना है. जिसमें पूरी संभावना है कि iPhone 15 में लाइटनिंग केबल को हटाते हुए USB-C चार्जिंग केबल प्लाइंट को लाया जाएगा. 

iPhone 15 को मिलेगा फास्ट डेटा ट्रांसफर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एप्पल अपने सभी iPhone मॉडल पर USB-C पोर्ट लेकर आएगी, हालांकि पॉपुलर एप्पल एनालिस्ट मिंग-ची कुओ ने कहा कि केवल iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में यूजर्स को फास्ट डेटा ट्रांसफर का फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि iPhone के दोनों प्रीमियम मॉडल में कम से कम USB 3.2 या थंडरबोल्ट3 पोर्ट होंगे, जबकि बेस iPhone 15 और iPhone 15+ में USB 2.0 पोर्ट होंगे.

फास्ट चार्जिंग स्पीड

रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ Apple iPhone 15 मॉडल में यूजर्स को 35W तक चार्जिंग मिलने की संभावना भी है. इससे यूजर्स को फास्ट चार्जिंग स्पीड भी मिलेगी.

एप्पल इवेंट में क्या होगा लॉन्च?

इस इवेंट में कंपनी 4 नए iPhone लॉन्च कर सकती है. इस लिस्ट में iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल है. रिपोर्ट्स में सामने आया है कि इस बार के iPhones को iPhone 15 Ultra भी नाम दिया जा सकता है. लेकिन नई रिपोर्ट दावा करती है कि Apple iPhone 15 Pro Max ही नाम रखेगा. रेगुलर iPhone 15 और iPhone 15 Plus बेस मॉडल्स ही रहेंगे, जिनके एलुमिनियम साइड्स और बैक में ग्लास लगा होगा.

क्यों आ रहे USB-C केबल?

एप्पल यूएसबी-सी पर शिफ्ट हो रहा है क्योंकि यूरोपीय कमिशन ने एक प्रस्ताव पारित करके कदम उठाया है कि सभी स्मार्टफोन निर्माताओं को 2024 तक यूरोपीय संघ के देशों में सभी मोबाइल डिवाइस के लिए सिंगल चार्जिंग स्टैंडर्ड के रूप में यूएसबी-सी का समर्थन करना आवश्यक होगा.

कम्युनिटी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लोकलसर्कल्स के अनुसार, भारत में 10 में से 9 कंज्यूमर्स चाहते हैं कि सरकार तेजी से चार्जिंग केबल के स्टैंडर्डाइजेशन को आगे बढ़ाए, क्योंकि इससे लोगों को अलग-अलग डिवाइस के लिए चार्जिंग केबल नहीं लेना होगा और जो कि काफी किफायती साबित होगा. अधिकांश भारतीय यूजर्स का मानना है कि सरकार को यूरोपियन यूनियन की तरह USB चार्जिंग केबलों को स्टैंडर्ड बना देना चाहिए. इससे उनकी कीमत कम होगी और वो पहले से अधिक किफायती होंगे.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें