Iphone का वजन हो जाएगा और हल्का, Apple लेकर आने वाली है एक और धांसू गैजेट
Apple 2021 में मोबाइल बाजार में फिर से छाने की तैयारी कर रही है. इसलिए कंपनी ऐसी डिवाइस पर काम कर रही है, जिसकी कीमत कम हो और फीचर्स एक से बढ़कर एक हों.
Apple 2021 में मोबाइल बाजार में फिर से छाने की तैयारी कर रही है. इसलिए कंपनी ऐसी डिवाइस पर काम कर रही है, जिसकी कीमत कम हो और फीचर्स एक से बढ़कर एक हों. इसका खुलासा Apple के विख्यात विश्लेषक मिंग-ची कू ने किया है. इसके साथ ही यह भी पता चला है कि Apple high resolution glasses भी लाने वाली है.
उनके मुताबिक Iphone निर्माता एक किफायती 10.8-इंच का Ipad तैयार कर रहा है, जो इस साल की दूसरी छमाही में आ सकता है. इसके साथ ही 8.5-9 इंच के बीच एक नया मिनी आईपैड 2021 की पहली छमाही में लॉन्च हो सकता है. कू ने कहा कि ये दो नए Ipad मॉडल आईफोन एसई की उत्पाद रणनीति की तरह होंगे, जिसके मायने हैं सस्ती कीमत.
मिंग-ची कू ने कहा कि हम अनुमान लगा रहे हैं कि Apple का नया 10.8 इंच आईपैड और 8.5 से 9 इंच का आईपैड मिनी मॉडल जल्द लॉन्च किए जाएंगे. कू के अनुसार, Apple 2020 में जल्द से जल्द एप्पल ग्लॉसेज भी मार्केट में उतार देगा.
मैकरूमर्स की रिपोर्ट के अनुसार, Apple ग्लॉसेज हाई रिजोल्यूशन से लैसा होगा. इसके साथ ही यह नए Iphone को पतला और हल्का बना देगा. उम्मीद है कि यह नया ग्लॉस नए Ios के स्मार्टफोन में इनबिल्ड किया जाएगा.
इन ग्लॉस को बनाने की प्रक्रिया काफी बड़ी और इसमें अधिक खर्चा भी आता है, क्योंकि इसमें मल्टी लेयर होंगे. इससे यूजर्स को एमआर और एआर अनुभव मिल सकेगा.
Zee Business Live TV
इससे पहले कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के कारण Apple ने अपने 12.9 इंच के मिनी-एलईडी डिस्प्ले के साथ आने वाले आईपेड प्रो 5-जी (Ipad pro 5G) की लॉन्चिंग को अगले साल तक के लिए टाल दिया.
चीन की इकोनॉमिक डेली न्यूज की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, टैबलेट के 2020 की दूसरी छमाही में लॉन्च करने की उम्मीद की गई है, जिसमें Apple द्वारा विकसित एंटीना के साथ 5-जी कनेक्टिविटी की सुविधा मिलने की उम्मीद है.