एप्‍पल के बुधवार को अपने सबसे बड़े और सबसे महंगे आईफोन से पर्दा हटाने की उम्मीद है. गिरती बिक्री के बीच अपने उत्पादों की लोगों में अपील बढ़ाने के उद्देश्य से एपल की 3 नए फोन पेश करने की योजना है. नए आईफोन का अनावरण उसी का हिस्सा है. कयास है कि एप्‍पल के इस फोन में 6.5 इंच की ओलेड स्क्रीन हो सकती है. यह आईफोन एक्स की स्क्रीन से बड़ी होगी. आईफोन एक्स की स्क्रीन 5.8 इंच की है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बड़ी स्‍क्रीन चाहने वालों को होगा फायदा

यदि आईफोन को लेकर लगाई जा रहीं अटकलें सही साबित होती है, तो यह फोन बड़ी स्क्रीन की चाह रखने वाले उपभोक्ताओं को लुभाने की कोशिश करेगा क्योंकि इससे लोग आईफोन पर बड़ी स्क्रीन में वीडियो देख और रिकॉर्ड कर सकते हैं. एप्‍पल की बिक्री में गिरावट के बाद आईफोन एक्स पेश किया था, जिसके होम बटन नहीं था और फोन को खोलने के लिए चेहरे की पहचान की तकनीक पेश की गयी थी. एक हजार डॉलर की शुरुआती कीमत वाला आईफोन एक्स विश्लेषकों के बिक्री आंकड़ों की उम्मीद पर खरा नहीं उतर सका. हालांकि, एप्‍पल के पिछले बड़ी स्क्रीन वाले फोन के लिहाज से इसने अच्छा प्रदर्शन किया. 

6.1 इंच स्‍क्रीन का भी फोन उतार सकती है एप्‍पल

एप्‍पल के 1,000 डॉलर के इस मॉडल को कुछ छोटे-मोटे बदलाव करके आईफोन पेश करने की भी उम्मीद है. इसके अलावा 6.1 इंच स्क्रीन के साथ सस्ती सामग्री से बने अन्य संस्करण को उतारने की उम्मीद है. सस्ते आईफोन की कीमत 650 से 750 डॉलर के बीच रहने की उम्मीद जताई जा रही है. पुराने मॉडलों की कीमतों में भी कमी की जा सकती है. एप्‍पल ने बुधवार को आयोजित कार्यक्रम से पहले कुछ भी टिप्पणी करने से इनकार किया है. यह कार्यक्रम कंपनी के मुख्यालय कैलिफोर्निया में होना है.

इनपुट एजेंसी से